महिला इमदाद कमेटी ने बुद्धा इंस्टिट्यूट ऑफ़ डेंटल साइंस हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में मेगा मुफ्त दंत जांच शिविर का आयोजन जे डी विमेंस कॉलेज में किया
जे डी विमेंस कॉलेज, सेहत केंद्र, एनएसएस इकाई ,एवं बुद्धा इंस्टीट्यूट आफ डेंटल साइंस अस्पताल पटना के संयुक्त तत्वाधान में नेशनल पीरियडोनटिस्ट डे के अवसर पर महिला इमदाद कमेटी ने मेगा मुफ्त दंत जांच शिविर का आयोजन किया। उक्त जानकारी महिला इमदाद कमेटी की सचिव प्रोफेसर पूनम चौधरी ने दी,जिसमें पीरियोडोंटोलॉजी एवं इमप्लांट की विभागअध्यक्ष डॉ अंदिता बनर्जी मुख्य अतिथि रहीं। जिन्होंने ओरल हेल्थ के बारे में छात्रों को विस्तार से बताया साथ ही उनकी टीम से आए डॉ मनीषा मालिक, डॉ तोशी, डॉ सास्वती पॉल,डॉ सुरूपा, डॉ ज्ञान एवं अन्य जूनियर डाक्टर उपस्थित थे ,जिनकी देखरेख में छात्राओं के दांत का चेकअप हुआ।साथ हीं सभी को मुफ्त डेंटल केयर कीट सैंपल भी वितरित किया गया। महाविद्यालय के प्रधानाचार्या प्रो मीरा कुमारी ने इस तरह के कार्यक्रम और छात्रों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए लगातार समय-समय पर कैंप लगाने की बात की।पूरे कार्यक्रम का आयोजन डॉ हिना रानी सेहत केंद्र नोडल ऑफिसर, अर्थशास्त्र विभाग से डॉ मंजरी नाथ एवं बांग्ला विभाग से डॉ अमरपाल ने किया। लगभग 200 से अधिक छात्रा ने चेकअप कराया।महिला इमदाद कमेटी राज भवन पटना से आई इसकी सेक्रेटरी प्रो पूनम चौधरी एवं उनकी सदस्य डॉक्टर बिंदा सिंह भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थी सचिव प्रो पूनम चौधरी ने कार्यक्रम में उपस्थित सारे छात्राओं को ओरल हाइजीन के बारे में बताते हुए कहा कि महत्वपूर्ण है कि दंत रोग और खराब सांस की रोकथाम को सक्षम करने के लिए नियमित तौर से मौखिक स्वच्छता की जाए। महाविद्यालय से मौके पर प्रो वीणा कुमारी उपस्थित रहीं।
0 Response to "महिला इमदाद कमेटी ने बुद्धा इंस्टिट्यूट ऑफ़ डेंटल साइंस हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में मेगा मुफ्त दंत जांच शिविर का आयोजन जे डी विमेंस कॉलेज में किया"
एक टिप्पणी भेजें