पंचायत सरकार भवन का निर्माण बिहार सरकार की प्राथमिकता है, चुनौतियों को दूर करते हुए ससमय निर्माण कार्य सुनिश्चित करें पदाधिकारी: निदेशक, पंचायती राज विभाग, बिहार, पटना

पंचायत सरकार भवन का निर्माण बिहार सरकार की प्राथमिकता है, चुनौतियों को दूर करते हुए ससमय निर्माण कार्य सुनिश्चित करें पदाधिकारी: निदेशक, पंचायती राज विभाग, बिहार, पटना

आज दिनांक 24 फरवरी 2025 को निदेशक, पंचायती राज विभाग, बिहार पटना की अध्यक्षता में भवन निर्माण विभाग, बिहार, पटना द्वारा बनाये जा रहे पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य में विभिन्न प्रकार की चुनौतियों के समाधान हेतु जिलों के उप-विकास आयुक्त, जिला पंचायत राज पदाधिकारी तथा भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंतायों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक आहूत की गयी। बैठक में निदेशक, पंचायती राज विभाग, बिहार ने पदाधिकारियों को पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य के दौरान आ रही चुनौतियों को शीघ्र दूर करते हुए ससमय निर्माण कार्य पूर्ण करने हेतु निदेशित किया। निदेशक, पंचायती राज विभाग, बिहार भवन निर्माण विभाग, बिहार द्वारा बनाये जा रहे पंचायत सरकार भवनों की जिलेवार तथा  पंचायतवार समीक्षा की तथा निर्माण कार्य के दौरान आ रही स्थल समस्या को दूर करने हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिए। इसके साथ ही निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले लोगों पर त्वरित कार्रवाई हो, यह सुनिश्चित करने हेतु भी पदाधिकारियों को निदेशक, पंचायती राज विभाग, बिहार, पटना द्वारा निदेशित किया गया।    
बैठक के दौरान निदेशक, पंचायती राज विभाग, बिहार, पटना ने कहा कि पंचायत सरकार भवन, बिहार सरकार की प्रमुख परियोजनाओं में से एक है। अतः इसके निर्माण कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए।  पंचायत सरकार भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने से राज्य की ग्रामीण आबादी सशक्त होगी क्योंकि आम-जन को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ ग्राम पंचायतों में ही प्राप्त होने लगेगा। जिन ग्राम पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण हो चुका है वहां आम-जन के जीवन में काफी सहजता आयी है। अतः यह आवश्यक है कि लोकतंत्र की सबसे छोटी एवं महत्वपूर्ण इकाई यानी ग्राम पंचायतों में इनका निर्माण कार्य ससमय पूर्ण हो जाए। बिहार देश के चुनिंदा राज्यों में से एक है जो पंचायत स्तर पर ऐसी आधारभूत संरचना के निर्माण कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहा है। निर्मित किये जा रहे पंचायत सरकार भवनों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु भी निदेशक, पंचायती राज विभाग, बिहार, पटना द्वारा पदाधिकारियों को निदेशित किया गया।  
बैठक में निदेशक, पंचायती राज विभाग, बिहार ने राज्य में नए संरचना के निर्माण हेतु जमीन-उपलब्धता की चुनौतियों पर चर्चा की तथा पंचायत सरकार भवन के निर्माण हेतु जमीन दान देने वाले व्यक्ति को सम्मानित करने तथा पंचायत सरकार भवन के मीटिंग हॉल का नामांकन दान देने वाले व्यक्ति के पूर्वज के नाम पर किया जाए, यह सुनिश्चित करने हेतु  भी पदाधिकारियों को निदेशित किया।
बैठक में श्री नज़र हुसैन, संयुक्त सचिव, पंचायती राज विभाग, बिहार, पटना, भवन निर्माण विभाग, बिहार, पटना  के पदाधिकारी सहित पंचायती राज विभाग, बिहार, पटना के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी भी मौजूद रहें।

0 Response to "पंचायत सरकार भवन का निर्माण बिहार सरकार की प्राथमिकता है, चुनौतियों को दूर करते हुए ससमय निर्माण कार्य सुनिश्चित करें पदाधिकारी: निदेशक, पंचायती राज विभाग, बिहार, पटना"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article