दयानंद सिंह स्मृति महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन मार्च में
पटना: मीठापुर क्रिकेट क्लब के तत्वधान में आयोजीत "दयानंद सिंह स्मृति महिला क्रिकेट टुर्नामेंट" कराने का निर्णय लिया गया है, इस अवसर पर मीठापुर एवं पटना के गणमान्य बुद्धिजीवी, समाज सेवी, व्यवसायी, खिलाड़ीयो एवं सभी वर्ग के लोग उपस्थित हुये। सभी लोगो ने बताया की बाबू दयानन्द सिंह एक कुशल एवं कर्मठ समाज सेवी थे। उनके नाम यह आयोजन बहुत ही सराहनीय है। इस टुर्नामेंट में खिलाड़ीयों के नाम की घोषणा ट्रायल के बाद की जायेगी। जिन खिलाड़ीयों का ट्रायल में चयन होगा उन्हें लेकर मार्च महीने के तीसरे एवं चौथे सप्ताह में टुर्नामेंट करायी जायेगी। इसके लिए एक आयोजन समिति का गठन किया गया है, जो निम्न प्रकार से है।
अध्यक्ष श्री लक्ष्मण चौधरी, उपाध्यक्ष, टिंकू गुप्ता, सचिव रंजित सिंह, सह सचिव पुजा रितुराज, कोषाध्यक्ष सुनिल दत्त
कोषाध्यक्ष अकबर हुसैन, डॉ० अभिषेक सिंह, संरक्षक :- डॉ० धमेन्द्र कुमार, श्री राकेश नंदन, श्री अरूण सिंह, ई० भरत कुमार सिंह, श्री गणेश प्रसाद, श्री अजुन यादव, श्री सतेन्द्र नायाण सिंह श्री जितेन्द्र कुमार (टिंकु), श्री रजनी कान्त, श्री रामप्रवेश कुमार, श्री रंजीत अग्रवाल, श्री अमरनाथ, श्री घनश्याम कुमार, श्री संजय कुमार, श्री संजय यादव, श्री राजकुमार यादव, श्री विशु यादव, श्री ईश्वर चौधरी, श्री संजय कुमार, श्री सुनील गुप्ता, श्री शिव कुमार, कंचन कुमारी, किरण मीश्रा, श्री भरत सोनी, श्री नीरत भारती, श्री अमित कुमार, श्री राजु कुमार, श्री अरविन्द कुमार, श्री मनीष कवल, श्री अभय कुमार।
0 Response to "दयानंद सिंह स्मृति महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन मार्च में"
एक टिप्पणी भेजें