विक्रांत मैसी के बैकफ्लिप के साथ कैंपस एक्टिववियर ने लॉन्च किया ‘मूव यॉर वे’ कैंपेन का दूसरा चरण

विक्रांत मैसी के बैकफ्लिप के साथ कैंपस एक्टिववियर ने लॉन्च किया ‘मूव यॉर वे’ कैंपेन का दूसरा चरण

पटना: भारत के अग्रणी स्पोर्ट्स एवं एथलेज़र फुटवियर ब्राण्ड्स में से एक कैंपस एक्टिववियर लिमिटेड ने आज जाने-माने भारतीय अभिनेता विक्रांत मैसी के साथ ब्राण्ड के कैंपेन ‘मूव यॉर वे’ के दूसरे चरण की शुरूआत की है। कैंपेन की पहली फिल्म की शानदार सफलता के बाद यह दूसरी फिल्म आत्मविश्वास के साथ अपने व्यक्तिगत अंदाज़ को अपनाने का संदेश देती है। 

यह फिल्म फैशन विकल्पों के माध्यम से दर्शकों को अपने जुनून और अनूठी यात्रा को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करती है। यह भावनाओं की अभिव्यक्ति को प्रेरित कर दर्शकों को याद दिलाती है कि जब हम प्रमाणिकता के साथ जीवन में आगे बढ़ते हैं, जो यह हमें पुरस्कृत करने का तरीका खोज ही लेता है।  

फिल्म की शुरूआत ऐसे दृश्य के साथ होती है जिसमें विक्रांत मैसी आत्मविश्वास के साथ एक महत्वपूर्ण मीटिंग में हैं। मीटिंग के दौरान उनकी मुलाकात दो निवेशकों से होती है, जो उनके सामने आकर्षक प्रस्ताव रखते हैं, वहीं विक्रांत अपने विचारों में खोए, कमरे में चहलकदमी नज़र आते हैं। निवेशक निडर होकर अपने प्रस्ताव रखते हैं, इक्विटी, अपनी खुद की स्पोर्ट्स कार, पेंटहाउस और यहां तक कि क्रिप्टोकरेन्सी जैसे आकर्षक प्रस्ताव पेश करते हैं। भावनाओं की अभिव्यक्ति का शक्तिशाली प्रदर्शन करते हुए विक्रान्त सहजता और आत्मविश्वास को दर्शाते हैं। उनके स्टाइलिश कैंपस जूतों की ओर इशारा करते हुए वे कहते हैं “डैम गुड शूज़, यार!” यह अप्रत्याशित कदम निवेशकों को चौंका देता है, उनमें दिलचस्पी उत्पन्न कर अनूठी छाप छोड़ जाता है। फिल्म एक शक्तिशाली संदेश के साथ समाप्त होती है, ‘व्हेन यू मूव यॉर वे, द वर्ल्ड मूव्स विद यू। कॅम्पस, मूव यॉर वे।’ 
 कैंपेन के बारे में बात करते हुए प्रेरणा अग्रवाल, चीफ़ इनोवेशन ऑफिसर, कैंपस एक्टिववियर ने कहा, “हमारा कैंपेन ‘मूव यॉर वे’ अपने अंदाज में भावनाओं की अभिव्यक्त का जश्न मनाता है, इस यात्रा की शुरूआत नवम्बर में हमारी पहली फिल्म के साथ हुई थी। दूसरी फिल्म भी हमारे इसी दृष्टिकोण पर ज़ोर देते हुए संदेश देती है कि जब आप अपने अंदाज़ में आत्मविश्वास के साथ अपनी भावनाओं की अभिव्यक्ति करते हैं तो आपके सामने ढेरों अवसर खुल जाते हैं। जीवन हमारे सामने कई अवसर लेकर आते हैं और हमारी प्रमाणिकता एवं जुनून हमारी प्रगति को गति प्रदान करते हैं। ‘मूव यॉर वे’ एक कैंपेन से कहीं बढ़कर है’ यह ऐसा अभियान है कि आज के युवाओं को उनके व्यक्तिगत अंदाज़ को अपनाने के लिए प्रेरित करता है। यह सिर्फ एक शुरूआत है और आने वाले समय में भी हम अपने कलेक्शन के साथ इसी भावना को समर्थन देते रहेंगे।“

कैंपेन पर अपने विचार व्यक्त करते हुए विक्रांत मैसी ने कहा, “मैं हमेशा से प्रमाणिकता में भरोसा करता हूं और एक ऐसे ब्राण्ड के साथ जुड़ते हुए मुझे बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है जो न सिर्फ इस अवधारणा को बढ़ाव देता है बल्कि मेरे अपने अंदाज़ को खुलकर अपनाने की मेरी यात्रा के अनुरूप भी है। आज के युवाओं में क्षमता है - वे रचनात्मक, प्रेरित और अद्वितीय हैं, साथ ही अपने मूल्यों के साथ आगे बढ़ने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं। इस कैंपेन के साथ जुड़ना मेरे लिए प्रेरणादायी है जो उनकी इसी प्रमाणिकता और आत्म-अभिव्यक्ति का जश्न मनाता है।“

0 Response to "विक्रांत मैसी के बैकफ्लिप के साथ कैंपस एक्टिववियर ने लॉन्च किया ‘मूव यॉर वे’ कैंपेन का दूसरा चरण"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article