मसूरी में प्रस्तुत हुआ पटना का हाईटेक मॉनिटरिंग सिस्टम और कार्यशैली

मसूरी में प्रस्तुत हुआ पटना का हाईटेक मॉनिटरिंग सिस्टम और कार्यशैली

*पटना के सकारात्मक बदलावों एवं नागरिक सुविधाओं की नगर आयुक्त द्वारा दी गई जानकारी*

पटना- 14 फरवरी 2025

पटना नगर निगम की सेवाओं में हुए नवाचार और उसके साकारात्मक प्रभाव को देश के अलग-अलग राज्यों के आईएएस ऑफिसर आज वाकिफ हुए। गौरतलब है कि 
उत्तराखंड के मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी ( LBSNAA) में पटना नगर निगम के आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर द्वारा आज व्याख्यान दिया गया। *नगर आयुक्त श्री अनिमेष कुमार पराशर के द्वारा न सिर्फ पटना के नवाचार से प्रशिक्षु आईएएस रूबरू हुए बल्कि हाईटेक मॉनिटरिंग सिस्टम ICCC , निगम कंट्रोल रूम सहित स्वच्छ सर्वेक्षण एवं छठ महापर्व* की गतिविधियों की प्रस्तुति दी गई। *पटना नगर निगम द्वारा पहली बार पटना के संरचनात्मक बदलाव और हाईटेक सुविधाओं के बारे में भारत की अग्रणी संस्थान में नगर आयुक्त को अपने अनुभव साझा कर रहे है।* 

 नगर आयुक्त श्री अनिमेष कुमार पराशर द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर नगर निगम में हुए कार्यों की जानकारी के रूप में पटना नगर निगम की जानकारी दी जिसमें 

 *658 जीवीपी की समाप्ति*

  *व्हाट्सएप चैटबॉट- 9264447449*

 *मॉनिटरिंग सिस्टम ICCC*

 *24x7 नगर निगम कंट्रोल रूम-  155304*

 *सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट - जिओ फेसिंग एवं जीपीएस युक्त वाहनों की मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम के माध्यम से*

 *ड्रेनेज पंपिंग सिस्टम का ऑटोमेशन*

 *AI  के माध्यम से कस्टमाइज वीडियो मैसेज*

 *सिम बेस्ड वॉकी-टॉकी की सुविधा*

*जीरो वेस्ट इवेंट*

*ऑनलाइन स्व निर्धारण एवं संपत्ति कर भुगतान की सुविधा*

*व्हाट्सएप के माध्यम से पेमेंट लेने वाला पहला नगर निगम बनने* के साथ ही पिछले तीन वर्षों में नगर निगम के साथ जुड़ी कई उपलब्धियों की जानकारी दी गई। इसके साथ ही *स्वच्छता सर्वे-2023 में नगर निगम को पहली बार वाटर प्लस, जीएफसी स्टार रैंक एवं स्वच्छ सिटी* राष्ट्रीय पुरस्कार मिला जिसकी रणनीति एवं जन जागरूकता को विस्तार से बताया गया।

इस प्रशिक्षण शिविर में देश के विभिन्न राज्यों से आए आईएएस ऑफिसर शामिल हुए जिन्होंने पटना में हो रहे बदलाव को सराहा।

0 Response to "मसूरी में प्रस्तुत हुआ पटना का हाईटेक मॉनिटरिंग सिस्टम और कार्यशैली"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article