महाकुंभ में श्रद्धलुओं को सुविधा देने में नाकाम रही एनडीए सरकार : श्रवण अग्रवाल

महाकुंभ में श्रद्धलुओं को सुविधा देने में नाकाम रही एनडीए सरकार : श्रवण अग्रवाल

महाकुंभ प्रयागराज में बिहार से स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओ की परेशानी, दुर्दशा और राज्य के रेलवे स्टेशनों पर बदइंतजामी को लेकर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने केंद्र की एनडीए सरकार पर गंभीर आरोप लगाए । उन्होंने कहा कि केंद्र और यूपी की एनडीए सरकार श्रद्धालुओं को जरुरी सुविधाएं देने में पूरी तरह नाकाम रही।
उन्होंने कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर प्रचार प्रसार तो खूब किया गया लेकिन व्यवस्था को संभालने और श्रद्धालुओं को सुविधा देने में एनडीए सरकार की विफलता सामने आ गई।  महाकुंभ में जाने के लिए बिहार के रेलवे स्टेशनों पर महायुद्ध मचा हुआ है, यात्री अपने जान को जोखिम में डालकर यात्रा करने को मजबूर है। श्रवण कुमार अग्रवाल ने आरोप लगाया कि महाकुंभ के आयोजन में करोडों रुपये खर्च  के बावजूद केंद्र और यूपी के सरकार के द्वारा जो व्यवस्था की गई थी सारी की सारी व्यवस्था फेल हो गई।  बिहार के रेलवे स्टेशनों पर प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं  का जन सैलाब उमर पड़ा है। रेलवे प्रशासन भीड़ को नियंत्रित करने में पूरी तरीके से नाकाम और बेबस दिख रही है।  रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों के शीशे तोड़े जा रहे हैं, ट्रेनों पर पत्थरबाजी की जा रही है राज्य के रेलवे स्टेशनों पर अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गई है। रेलवे मंत्रालय ने महाकुंभ को लेकर कोई भी मुकम्मल इंतजाम नहीं किया प्रयागराज जाने के लिए ट्रेनों की समुचित व्यवस्था भी नहीं की गई।  यहां तक कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा सीमाओँ को सील कर दिया गया है। जिसके फलस्वरुप  लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। बिहार से जाने वाले श्रद्धालु पैदल ही  महाकुंभ में जाने को मजबूर है। श्रद्धालुओं को घंटो घंटो तक पैदल चलना पड़ रहा है उन्होंने महाकुंभ को लेकर उत्पन्न हुई अव्यवस्था और नाकामी पर सवाल उठाते हुए सारी व्यवस्था को तत्काल सुधारने की मांग की है।
    

0 Response to "महाकुंभ में श्रद्धलुओं को सुविधा देने में नाकाम रही एनडीए सरकार : श्रवण अग्रवाल"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article