38 वीं नेशनल स्कूल फेंसिंग तीसरे दिन बिहार को मिला कांस्य पदक
*बिहार की बेटी आरुषि ने बालिका वर्ग में तलवारबाजी की सेबर एकल स्पर्धा में जीता कांस्य पदक*
पटना 12 फरवरी 2025:- पाटलिपुत्र खेल परिसर के इंडोर स्टेडियम में 10 से 14 फरवरी तक चल रही 38 वीं नेशनल स्कूल फेंसिंग प्रतियोगिता के तीसरे दिन आज बिहार की आरुषि ने बालिका वर्ग में तलवारबाजी की सेबर एकल स्पर्धा में जीता कांस्य पदक जीत लिया ।
तीसरे दिन के खेल के परिणाम इस प्रकार रहे:-
बालक वर्ग में तलवारबाजी के ईपी एकल स्पर्धा में हरियाणा के मोहित ने 15-12 से पंजाब के शौर्य अश्विनी को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया, पंजाब के शौर्य अश्विनी को रजत पदक से संतोष करना पड़ा तथा हरियाणा के रोनित और दिल्ली के दक्ष को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। वहीं बालिका वर्ग में तलवारबाजी की सेबर एकल स्पर्धा में हरियाणा की खुशबु ने स्वर्ण पदक, पंजाब के प्राची ने रजत पदक तथा हरियाणा की महिमा और बिहार की आरुषि ने कांस्य पदक हासिल किया। वहीं बालिका वर्ग में सेबर टीम स्पर्धा में हरियाणा ने स्वर्ण पदक, केरला ने रजत पदक और गुजरात एवं तेलंगाना ने कांस्य पदक जीता।
स्कूल गेम्स फेडरेशन के के फील्ड ऑफिसर डी एस धुर्वे तथा प्रतियोगिता निदेशक राकेश कुमार ने विजेता खिलाडियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
0 Response to "38 वीं नेशनल स्कूल फेंसिंग तीसरे दिन बिहार को मिला कांस्य पदक "
एक टिप्पणी भेजें