पंचायती राज विभाग के द्वारा 25092 सार्वजनिक कुँओं का जीर्णोद्धार तथा 18339 सोख़्ता का निर्माण किया जा चुका है।

पंचायती राज विभाग के द्वारा 25092 सार्वजनिक कुँओं का जीर्णोद्धार तथा 18339 सोख़्ता का निर्माण किया जा चुका है।


पंचायती राज विभाग के अंतर्गत बिहार के सभी ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक कुंओं का जीर्णोद्धार एवं उसके किनारे सोख्ता का निर्माण कराया जा रहा है। इस कार्य के लिए पंचायतों को उपलब्ध 15वीं वित्त आयोग के टाईड अनुदान में ‘‘वर्षाजल संचयन एवं जलपुनर्चक्रण’’ के लिए प्रस्तावित कुल राशि का 30 प्रतिशत राशि में से उपयोग किया गया है। इस कार्य हेतु सभी कुंओं में से जमोठ तक गाद उड़ाही कर पाटैशियम परमैगनेट से पानी का विसंक्रमण किया जाता है। साथ ही कुओं के चारों तरफ चबूतरा बनाया जाता है और पारापेट को ऊंचा कर कुंआ में चेनपुली, ग्रिलकवर, बाल्टी एवं रस्सी लगाया जाता है।  कुंआ पर रंगाई पुताई का कार्य भी किया जाता है। साथ ही, कुंआ के किनारे सोख्ता का निर्माण भी कराया गया है। 
अभी तक पंचायती राज विभाग द्वारा 25092 सार्वजनिक कुंओं का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण कर लिया गया है। गाँव वालों द्वारा कुंआ का उपयोग विभिन्न पर्व त्यौहार एवं शादी विवाह के आयोजन, मवेशियों को पानी पिलाने एवं सिंचाई में भी किया जा रहा है। गांव में कुंआ एक दूसरे से सुख-दुख साझा करने तथा सामाजिक विषयो पर चर्चा करने का माध्यम भी बन गया है। जल-जीवन-हरियाली मिशन तथा बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की रिपोर्ट के अनुसार गाँव में कुँआ के जीर्णोद्धार के बाद उस क्षेत्र के भूजल स्तर में वृद्धि दर्ज की गई है। 
पंचायती राज विभाग द्वारा सभी योजनाओं का वेब आधारित प्रविष्टि एवं अनुश्रवण सुनिश्चित किया जा रहा है।

0 Response to "पंचायती राज विभाग के द्वारा 25092 सार्वजनिक कुँओं का जीर्णोद्धार तथा 18339 सोख़्ता का निर्माण किया जा चुका है।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article