स्वच्छ सर्वेक्षण 2024- फीडबैक के लिए 375 टीम रवाना
*एंटी लार्वा के छिड़काव के साथ ही घर घर जाकर करेंगे फीडबैक देने की अपील*
पटना- 20 फरवरी 2025
आमजनों को *फीडबैक के प्रति जागरुक करने के लिए 375 टीम एक साथ मुख्यालय से रवाना हुई। माननीय महापौर एवं उपमहापौर द्वारा हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया गया।* गौरतलब है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के लिए फीडबैक के लिए पोर्टल शुरू हो चुका है। आमजन कुछ सवालों का जवाब देकर अपने शहर के कार्यों पर अपनी राय दे सकते है। इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में नागरिकों के फीडबैक एप, फोन आदि माध्यमों से फीडबैक देने की शुरुआत हो गयी है।
*घर घर जाकर लिया जाएगा फीडबैक*
पटना नगर निगम के कर्मियों द्वारा घर घर जाकर एंटी लार्वा का छिड़काव करने के साथ ही आमजनों से फीडबैक लिया जाएगा। कर्मियों को मुख्यालय से क्युआर कोड लगे आई कार्ड दिया गया जो निगमकर्मी पहन कर घूमेंगे। इसके साथ ही कर्मियों के एंटी लार्वा की मशीन पर भी क्युआर कोड चिपकाया गया है जिसके द्वारा आमजनों से स्वच्छता के लिए फीडबैक देने की अपील की जाएगी।
*50 घर का दिया गया है लक्ष्य*
महापौर द्वारा कर्मियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा गया कि आपके कारण ही पटना चकाचक बना है इसे बरकरार रखने लिए हर घर को जागरुक करना है। उपमहापौर रेशमी कुमारी ने आमजनों से फीडबैक के लिए आग्रह करने का निर्देश दिया। वहीं अपर नगर आयुक्त द्वारा कर्मियों को प्रतिदिन 50 घर घूमने एवं फीडबैक करवाने का निर्देश दिया। *सभी कर्मी प्रतिदिन 50-50 घर घूमेंगे एवं एंटी लार्वा के छिड़काव के साथ आमजनों को फीडबैक के लिए अपील करेंगे।*
*10 सवालों का देना है जवाब*
स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत सिटीजन फीडबैक अभियान की शुरुआत की गई है। इसके लिए 10 सवालों का समूह तैयार किया गया है।
*कार्यक्रम के दौरान माननीय महापौर, माननीय उपमहापौर, स्टैंडिंग कमिटी के माननीय सदस्यगण, अपर नगर आयुक्त एवं सभी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी, स्वच्छता पदाधिकारी एवं नगर निगम के कर्मचारी मौजूद रहे।*
0 Response to "स्वच्छ सर्वेक्षण 2024- फीडबैक के लिए 375 टीम रवाना"
एक टिप्पणी भेजें