पीडीएस डीलर के अनिश्चित कालीन आमरण अनशन का 20वा दिन भी जारी रहा
*हड़ताल के आठवां दिन भी बिहार के तमाम पीडीएस दुकान के epos मशीन बंद रखा*
पटना -- 08/02/25-- जन वितरण विक्रेता अपनी लंबित मांग को लेकर पटना के गर्दनीबाग में आज 20वां दिन भी अंबिका यादव ने आमरण अनशन जारी रखा। वहीं फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री दयानंद प्रसाद , वरुण सिंह, देवेंद्र सिंह ने संयुक्त बयान जारी कर बताया कि अनशनकारी के समर्थन में फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के सभी गुट एवं जन वितरण दुकानदार संघ के आवाह्न पर बिहार के तमाम जन वितरण विक्रेता आठवां दिन भी हड़ताल पर रहा। हड़ताल के आठवें दिन भी सफल रहा और बिहार के तमाम जिले के 55 हजार epos मशीन बंद रखा।
20 दिन से जारी अनिश्चित कालीन आमरण अनशन स्थल पर कई जिले के विक्रेता पहुंच कर सरकार विरोधी नारे लगाए। मौके पर डीलर एसोसेशियन के प्रदेश प्रवक्ता शशि कांत एवं कार्याल मंत्री घनश्याम प्रसाद ने संयुक्त ब्यान जारी कर बतलाया कि बिहार के तमाम जन वितरण विक्रेता एक फरवरी सेअनिश्चित कालीन हड़ताल पर है जिसके कारण प्रदेश के तमाम जिले में वितरण व्यवस्था ठप है। हल्का जो वितरण हो रहा है विभाग के दबाव के कारण। बिहार में कुल राशन कार्डधारी की संख्या 2 करोड़ 1 लाख 26 हजार 226 जबकि पूरे बिहार में आज तक वितरण 479575 हुआ है पूरे बिहार में मात्र कुल प्रतिशत 2.37 हुआ है। जिला वाई कुल कार्ड की संख्या एवं वितरण इस प्रकार है।
* अररिया कुल कार्ड 691707 वितरण 1556
* अरवल कुल कार्ड 104729 वितरण 1363
* औरंगाबाद 348325 वितरण 666
* बाका 434043 वितरण 4994
* बेगूसराय कुल कार्ड 587449 वितरण 227
* भागलपुर कुलकार्ड 609132 वितरण 3413
* भोजपुर कुलकार्ड 458551 वितरण 5106
* बक्सर कुलकार्ड 259976 वितरण 1830
* दरभंगा 873981 वितरण 1564
* गया 713891 वितरण 5170
* गोपालगंज 394863 वितरण 44004
* जमुई 365316 वितरण 7422
* जहानाबाद 182653 वितरण 668
* कैमूर 256808 वितरण 3410
* कटिहार 689475 वितरण 3545
* खगड़िया 366211 वितरण 2387
* किशनगंज 384324 वितरण 3093
* लखीसराय 183501 वितरण 2501
* मधेपुरा 423995 वितरण 4815
* मधुबनी 896550 वितरण 17401
* मुंगेर 237829 वितरण 2746
* मुजफ्फरपुर 1076454 वितरण 19305
* नालंदा 545358 वितरण 11053
* नवादा 394578 वितरण 2015
* पश्चिम चंपारण 799156 वितरण 8572
* पटना 1005889 वितरण 61752
* पूर्वी चंपारण 989228 वितरण 11982
* पूर्णिया 700000 वितरण 2551
* रोहतास 440593 वितरण 2101
* सहरसा 456185 वितरण 248
* समस्तीपुर 884509 वितरण 6861
* सारण 579214 वितरण 170712
* शेखपुरा 108583 वितरण 1472
* शिवहर 150735 वितरण 1755
* सीतामढ़ी 672223 वितरण 3763
* सीवान 552896 वितरण 47779
* सुपौल 528035 वितरण 1406
* वैशाली 628934 वितरण 8421
कुल वितरण 479575 कुल प्रतिशत 2.40
*जन वितरण विक्रेता की लंबित मांग*
एसएफसी गोदाम से विक्रेता के गोदाम तक बैग के वजन के साथ अनाज का पूर्ण वजन मिलना चाहिए। साथ ही हैंडलिंग लॉस की व्यवस्था हो।
अनुकंपा में उम्र सीमा समाप्त करना।
सरकार द्वारा जन वितरण विक्रेताओं को दुकान संचालक करने के कार्य के लिए कम से कम ₹30000 प्रति माह मानदेय दिया जाए,
जन वितरण विक्रेता के द्वारा केंद्र के संचालन के लिए दुकान का किराया और दुकान से जुड़ी स्टेशनरी और बाकी व्यवस्थाओं से जुड़ी वस्तुओं के लिए सरकार द्वारा एक उचित राशि प्रदान की जाए,
पोस मशीन से जुड़ी किसी भी समस्या या मरम्मत के लिए विक्रेता को राशि मुहैया किया जाए प्रमुख मांग है।
धरना स्थल पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे विक्रेता घनश्याम प्रसाद ,शशि कांत,रंजीत कुमार, दिलीप कुमार, विगन शर्मा सहित सैकड़ों जन वितरण विक्रेता मौजूद थे।
0 Response to "पीडीएस डीलर के अनिश्चित कालीन आमरण अनशन का 20वा दिन भी जारी रहा"
एक टिप्पणी भेजें