पीएम श्री के.वि. कंकड़बाग क्र. 1 में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न

पीएम श्री के.वि. कंकड़बाग क्र. 1 में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न

कंकड़बाग। माननीय आयुक्त श्री मयंक वरवडे, पटना प्रमंडल, पटना सह अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति, पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय कंकड़बाग की अध्यक्षता में गुरुवार को विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक हुई। बैठक के दौरान सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया गया। इसके बाद विद्यालय के प्राचार्य श्री एम पी सिंह ने पुष्प गुच्छ से आयुक्त महोदय का अभिनंदन किया। बैठक में श्री समीर सौरभ डीडीसी, श्री संजय कुमार, डीईओ पटना, प्रो. श्री दिनेश कुमार, कामर्स कालेज, प्रो. रंजन कुमार, सहायकाचार्य पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, श्री राजीव कुमार, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग, निधि श्रीवास्तव एवं शिक्षक, अभिभावक प्रतिनिधि इत्यादि समिति सदस्य उपस्थित हुए। विद्यालय के प्राचार्य श्री एम. पी. सिंह ने माननीय आयुक्त के साथ ही समिति के सभी सदस्यों का स्वागत किया। बैठक में विद्यालय की शैक्षिक गतिविधियों, उपलब्धियों एवं विद्यालय विकास के लिए आवश्यक एजेंडा को पी. पी. टी. के माध्यम से प्रस्तुत किया गया, जिसपर क्रमवार आयुक्त महोदय का निर्देशन व अन्य सदस्यों के द्वारा सुझाव दिया गया जिससे विद्यालय की प्रगति त्वरित गति से हो सके। इसमें विद्यार्थियों के लिए आवश्यक कमरों एवं सभागार का निर्माण, बालवाटिका के बच्चों के लिए कमरे एवं अन्य उपस्करों की व्यवस्था विषय पर चर्चा हुई। साथ ही विद्यालय द्वारा और अधिक गुणवत्ता पूर्ण परीक्षा परिणाम लाने एवं अन्य दैनिक गतिविधियों के सफल संचालन हेतु आवश्यक बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया। आयुक्त महोदय ने बच्चों के सम्यक विकास हेतु विभिन्न खेलों के लिए आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया। बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम प्रदान करने वाले शिक्षकों को इस अवसर पर सम्मानित किया गया विद्यालय के उपप्राचार्य श्री प्रमोद कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ ही बैठक सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री अशोक कुमार और शिक्षिका श्रीमती निवेदिता ने किया।

0 Response to "पीएम श्री के.वि. कंकड़बाग क्र. 1 में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article