दसवें और अंतिम चरण में नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव 19 से 21फरवरी तक नालंदा, नवादा सहित पटना जिला के कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे: एजाज अहमद
नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव का दसवें और अंतिम चरण में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम की शुरुआत नालंदा से करेंगे। जहां दिनांक 19 फरवरी को नालंदा एवं बिहार शरीफ, 20 फरवरी को नवादा तथा 21 फरवरी 2025 को पटना, पटना महानगर एवं बाढ़ संगठन जिला के लिए यात्रा कार्यक्रम तय किए गए हैं। इस आशय की जानकारी राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने दी है।
इन्होंनें बताया कि कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम की तैयारी के लिए राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू के हस्ताक्षर से दिशा- निर्देश जारी किए गए हैं ,उसी के अनुसार इन जिलों में कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है। इस संबंध में राज्य कार्यालय के द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार सभी जिलों में तैयारी जोर-जोर से चल रही है।
एजाज ने यह भी बताया कि नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के द्वारा कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम की शुरुआत भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के जन्मभूमि समस्तीपुर से 10 सितंबर 2024 को शुरू हुई थी। और संवाद यात्रा का समापन पटना में दिनांक 21 फरवरी 2025 को होगा। इस क्रम में तेजस्वी जी ने राज्य भर के सभी जिलों, महानगर एवं संगठन जिला में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम करके पंचायत से लेकर राज्यस्तर के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी के साथ सीधा संवाद कर संगठन और पार्टी के स्तर से सारी जानकारी प्राप्त की है।
0 Response to "दसवें और अंतिम चरण में नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव 19 से 21फरवरी तक नालंदा, नवादा सहित पटना जिला के कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे: एजाज अहमद"
एक टिप्पणी भेजें