पारस एचएमआरआई में निःशुल्क कैंसर जांच शिविर का सफल आयोजन
• 173 मरीजों ने मुफ्त में कैंसर की जांच कराई
• विशेषज्ञ डॉक्टरों ने दिए कैंसर से उपचार की सलाह
पटना।
पारस एचएमआरआई, पटना ने रविववार को निःशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का मकसद कैंसर एंव एनीमिया जैसे गंभीर बीमारी के प्रति जागरूकता बढ़ाना और लोगों को समय पर उपचार की सुविधा प्रदान करना था। शिविर में 173 लोगों ने भाग लिया और विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श लिया। इसमें कैंसर के नए और पुराने, दोनों तरह के मरीज थे। हिमैटो आंकोलाजी के विभागाध्यक्ष *डॉ. अविनाश कुमार सिंह,* सिनियर कंसल्टेंट व हेड रेडिएशन ओन्कोलॉजी *डॉ. शेखर कुमार केशरी,* सिनियर कंसल्टेंट- सर्जिकल ऑन्कोलॉजी *डॉ. रुपेश कुमार सिंह,* सिनियर कंसल्टेंट- हेड व नेक सर्जन *डॉ. मिताली दांडेकर लाल* और कंसल्टेंट- मेडिकल ऑन्कोलॉजी *डॉ. मोसर्रत शाहीन* ने मरीजों को कैंसर के शुरुआती लक्षणों, निदान और उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डॉक्टरों ने मरीजों की हर जिज्ञासा का सहजता से जवाब दिया और उन्हें कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी।
शिविर के बाद पारस एचएमआरआई के *फैसिलिटी डायरेक्टर अनिल कुमार* ने कहा कि हम इस शिविर की सफलता से बेहद खुश हैं। इस शिविर को बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। सैकड़ों लोग इस शिविर में भाग लेकर लाभान्वित हुए। पारस एचएमआरआई समय समय पर ऐसे निःशुल्क जांच शिविरों का आयोजन करता है ताकी लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक और गंभीर हो सकें। हम आशा करते हैं कि इस तरह के प्रयासों से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ने में मदद मिलेगी।
0 Response to "पारस एचएमआरआई में निःशुल्क कैंसर जांच शिविर का सफल आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें