राष्ट्रीय रक्तदाता सम्मेलन में सम्मानित हुए छपरा के रक्तवीर तारिक़ अनवर

राष्ट्रीय रक्तदाता सम्मेलन में सम्मानित हुए छपरा के रक्तवीर तारिक़ अनवर

बिहार के दरभंगा जिला की बहुचर्चित संस्था समर्पण मिथिला द्वारा 11- 12 जनवरी को ऐतिहासिक दो दिवसीय राष्ट्रीय रक्तदाता प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया था जिसमें देश के अलग अलग राज्यों से रक्तदान क्षेत्र में सेवा दे रहे रक्तदानियों एवं  संस्थाओं को सम्मानित किया गया। छपरा से युवा सामाजिक कार्यकर्ता व रक्तवीर तारिक़ अनवर को रक्तदान के प्रति जागरूकता अभियान चलाने, रक्तदान शिविर का आयोजन करने, एवं अब तक सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को रक्त उपलब्ध कराने के लिए संस्था के राष्ट्रीय  अध्यक्ष  डॉ० मृदुल कुमार शुक्ला व डॉ ० गुंजन शुक्ला के हाथों "राष्ट्रीय सेवा रत्न सम्मान" से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन दरभंगा के दलान रिसोर्ट में किया गया था । अब तक 25 रक्तदान शिविर का आयोजन कर चुके और खुद 14 बार रक्तदान करने वाले रक्तवीर तारिक़ अनवर ने कहा कि रक्तदान ही ऐसी सेवा है जो निस्वार्थ रूप से किया जाता है  और रक्तदान करने रक्तवीर न धर्म देखते है न जाति और न ही मरीज का स्टेटस मायने रखता है । मानवता और इंसानियत को हमेशा अपने दिलों में जिंदा रखना और किसी भी मरीज को रक्त की कमी से मृत्यु न हो इसी इसका संकल्प लेकर हम सभी अपनी टीम के साथ अपनी कारवां को आगे बढ़ा रहे हैं । दो दिवसीय सम्मेलन व कार्यशाला के अनुभव शेयर करते हुए रक्तवीर तारिक़ अनवर ने आगे बताया कि हिन्दुस्तान के अलग अलग हिस्सों से आए सैकड़ों लोगों से इन दो दिनों में मिलना उनके समाज, संस्कृति, भाषा और उनके सामाजिक कार्यों के स्तर से परिचय होना व कार्यशाला के दौरान अलग अलग संस्थाओं/दर्जनों चिकित्सकों, सरकारी/गैर सरकारी बल्ड सेंटरों के संचालकों/संस्थापकों द्वारा बल्ड डोनेशन से संबंधित सैकड़ों सवालों का जवाब मिलना,
सुखद, ज्ञानवर्धक, ऊर्जा से भरपूर व आगे सामाजिक कार्यों में सुधार कर खुद को तकनीकी  रूप से गुणवत्तापूर्ण काम करने को प्रेरणा मिली ।

0 Response to "राष्ट्रीय रक्तदाता सम्मेलन में सम्मानित हुए छपरा के रक्तवीर तारिक़ अनवर"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article