खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व में शामिल हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल
*प्रकाश पर्व पर तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब पहुंचे भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, टेका मत्था*
*प्रकाश पर्व पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब पहुंचकर की अरदास*
*गुरु गोविंद सिंह जी का जीवन और उनके आदर्श हमें सदैव जनसेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे: डॉ. दिलीप जायसवाल*
पटना, 6 जनवरी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल आज सिखों के दशम गुरु एवं खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोविंद सिंह महाराज के प्रकाश पर्व में शामिल हुए। इस मौके पर वे तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब पहुंचे और मत्था टेका। इस दौरान उन्होंने सबकी खुशहाली के लिए अरदास की।
इस मौके पर भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह का जीवन और उनके आदर्श हमें सदैव जनसेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि वह एक महान योद्धा, कवि, भक्त एवं आध्यात्मिक गुरु थे। वर्ष 1699 में बैसाखी के दिन उन्होंने खालसा पंथ की स्थापना की थी। उन्होंने सिखों के पवित्र ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब को पूरा किया तथा उन्हें गुरु में सुशोभित किया।
उन्होंने उनकी देशभक्ति की चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने मुगलों तथा उनके सहयोगियों के साथ 14 युद्ध लड़े। धर्म के लिए उन्होंने परिवार के कई सदस्यों का बलिदान दिया।
कार्यक्रम के दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों से आए जत्थेदारों, श्री हरिमंदिर जी प्रबंधक कमिटी के पदाधिकारियों और सदस्यों से भी भाजपा अध्यक्ष ने बातचीत की।
इस अवसर पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा,श्री हरिमंदिर जी प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष सरदार जगजोत सिंह, तख्त श्री हरिमंदिर जी प्रबंध कमेटी के उपाध्यक्ष सरदार गुरविंदर सिंह एवं अन्य प्रबंधकीय बोर्ड के सदस्य उपस्थित रहे।
0 Response to "खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व में शामिल हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल"
एक टिप्पणी भेजें