पटना पुलिस ने छापेमारी कर भारती भवन, एनसीईआरटी, एस.चांद तथा बीटीबीसी की नकली किताबें बरामद की

पटना पुलिस ने छापेमारी कर भारती भवन, एनसीईआरटी, एस.चांद तथा बीटीबीसी की नकली किताबें बरामद की

बहादुरपुर तथा आलमगंज थाना क्षेत्रों में दण्डाधिकारी के नेतृत्व में नियुक्त पुलिस टीम ने की छापेमारी, सिर्फ भारती भवन की 20 हजार से अधिक किताबें बरामद, पुलिस भर्ती परीक्षा के सैम्पल प्रश्नपत्र भी बरामद किये गये
पटना, 23 जनवरी 2025: पटना शहर के आलमगंज तथा बहादुरपुर थाना क्षेत्रों के पाँच स्थानों पर छापेमारी कर पुलिस ने भारी संख्या में भारती भवन, एनसीईआरटी, एस.चांद तथा बीटीबीसी की नकली किताबें बरामद की। इसमें बीस हजार से अधिक किताबें तो सिर्फ भारती भवन की हैं। इसके साथ ही भारती भवन के नकली होलोग्राम और मोनोग्राम भी बरामद किये गये। सबसे चैंकानेवाली बात तो यह है कि इस छापेमारी में पुलिस भर्ती परीक्षा के सैम्पल प्रश्नपत्र भी बरामद किये गये। दण्डाधिकारी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने कल बुधवार की शाम से छापेमारी शुरू की जो आज गुरुवार को सम्पन्न हुई। बहादुरपुर थाना क्षेत्र के अज़ीमाबाद कॉलोनी के संदलपुर रोड स्थित गोदाम में छापेमारी कर काफी मात्रा में नकली किताबें बरामद की गईं। इस छापेमारी में भारती भवन की किताब छापने के लिए रखे गये 200 से ज्यादा प्रिंटिंग प्लेटस भी बरामद किये गये।
यह छापेमारी भारती भवन द्वारा नियुक्त निगरानी एजेंसी की निशानदेही पर की गयी। भारती भवन छात्रों में अधिकृत किताबें पहुँचाने के लिए एजेंसी की नियुक्ति  कर रखी है ताकि छात्रों को नकली की जगह सही किताबें मिल सके। एजेंसी ने किताबों की अनधिकृत छपाई और बिक्री की सूचना दण्डाधिकारी को दी तब जाकर उन्होंने छापेमारी कराई। छापेमारी में किताब छापनेवाली प्रिंटिंग मशीन तथा अन्य सामग्री भी बरामद की गयी। एजेंसी ने बताया कि नकली किताबें छापकर छात्रों के जीवन के साथ खिलबाड़ किया जा रहा है। नकली किताब छापनेवाली कंपनियाँ छात्रों के साथ सरकारी राजस्व को भी चूना लगा रही हैं।

0 Response to "पटना पुलिस ने छापेमारी कर भारती भवन, एनसीईआरटी, एस.चांद तथा बीटीबीसी की नकली किताबें बरामद की"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article