
जल संसाधन विभाग की साप्ताहिक वित्तीय प्रगति की समीक्षा संपन्न
पटना, 13 जनवरी 2025:
जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव श्री संतोष कुमार मल्ल की अध्यक्षता में क्षेत्रीय मुख्य अभियंताओं के साथ योजना व्यय की साप्ताहिक वित्तीय प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में अभियंता प्रमुख (बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण), अभियंता प्रमुख (सिंचाई सृजन), अपर सचिव, जल संसाधन विभाग, मुख्य अभियंता (योजना एवं मॉनिटरिंग) सहित विभाग के कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में माननीय मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा के दौरान अब तक घोषित योजनाओं की अद्यतन स्थिति की भी समीक्षा की गई। प्रधान सचिव महोदय ने सभी क्षेत्रीय मुख्य अभियंताओं को निर्देश दिया कि निर्धारित उद्देश्यों के तहत योजना व्यय का 100% उपयोग सुनिश्चित किया जाए। बैठक में वित्तीय प्रगति की विस्तृत समीक्षा करते हुए प्रधान सचिव महोदय ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता सभी योजनाओं का सुचारू और पारदर्शी क्रियान्वयन है।
बैठक के दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए और फील्ड स्तर पर कार्यान्वयन की नियमित निगरानी की जाए। इसके अतिरिक्त, यह सुनिश्चित करने पर बल दिया गया कि बाढ़ नियंत्रण एवं सिंचाई से संबंधित परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए।
0 Response to "जल संसाधन विभाग की साप्ताहिक वित्तीय प्रगति की समीक्षा संपन्न"
एक टिप्पणी भेजें