बीपीएससी अभ्यर्थियों के छात्र–संसद में आइसा–आरवाइए ने लिया हिस्सा

बीपीएससी अभ्यर्थियों के छात्र–संसद में आइसा–आरवाइए ने लिया हिस्सा

*शिक्षा–रोजगार पर हमले और माफिया–तंत्र के कब्जे के खिलाफ़ होगा बड़ा छात्र–युवा आंदोलन*

*बीपीएससी अभ्यर्थियों के छात्र–संसद में आइसा–आरवाइए ने लिया हिस्सा* 

*एनडीए सरकार ने बिहार को माफिया– पुलिसराज में बदला*

*मोदी-नीतीश सरकार की बीपीएससी अभ्यर्थियों पर दमन जारी है,  छात्र-युवा संगठन का आंदोलन जारी रहेगा*

पटना, 11 जनवरी 25
बीपीएससी पीटी रद्द करने व पुन: परीक्षा सहित अन्य मांगों पर पच्चीस दिनों से गर्दनीबाग में चल रहे आंदोलन के समर्थन में आज हुए छात्र संसद में आइसा और आरवाइए ने मजबूत उपस्थिति दर्ज की. 

बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांगो का समर्थन करते हुए आरवाइए के राज्य सचिव व भाकपा-माले के युवा विधायक शिव प्रकाश रंजन ने कहा कि बीपीएससी आंदोलन की बड़ी जीत यह है कि इस आंदोलन ने डबल इंजन सरकार के असली चरित्र को उजागर कर दिया है. सरकार का एजेंडा साफ है कि कोई भी प्रतियोगी परीक्षा भ्रष्टाचार मुक्त नहीं होगा. 70 वीं पीटी परीक्षा में शामिल आयोग माफियाओं को पकड़ने के बजाय बापू सभागार में धांधली का विरोध करने वाले को गलत आरोप लगाकर जेल में डाल रही है. परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे आइसा-आरवाईए के नेताओं और भाकपा-माले के विधायक पर  एफआईआर कर दिया गया है. सरकार हर संभव बचने का प्रयास कर रही है और बीपीएससी परीक्षा में हुए भ्रष्टाचार को दबाने का प्रयास कर रही है. अभ्यर्थियों पर दमनात्मक रवैया ढाकर न्याय पसंद अभ्यर्थियों की आवाज को कुचलना चाहती है, लेकिन डबल इंजन की सरकार के नापाक इरादे को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा. 

आइसा की राज्य अध्यक्ष प्रीति कुमारी व सचिव सबीर कुमार ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि हर बार की तरह इस बार भी सरकार के सामने पेपर लीक के साक्ष्य सार्वजनिक करने के बाद भी आयोग की मनमानी चल रही है और सराकार पश्न पत्र लीक के माफियाओं को संरक्षण दे रही है. यह आंदोलन आर या पार की तर्ज पर लड़ा जा रहा है. छात्रों के भविष्य के साथ कॉलेज से लेकर रोजगार के दरवाजे तक हर कदम पर खिलवाड़ करनेवाली इस सरकार को हर हाल में बीपीएससी की परीक्षा रद्द कर करना होगा.

बीपीएससी पीटी रद्द कर पुन: परीक्षा ली जाए. सभी अभ्यर्थियों पर लगाए गए आरोप व फर्जी मुकदमा वापस लिया जाए. नाॅर्मलाइजेशन की प्रक्रिया पर रोक लगे. वन शिफ्ट वन परीक्षा का प्रावधान हो. सरकार को तमाम पेपर लीक मामलों की उच्च स्तरीय जांच कर माफियाओं पर ठोस कार्रवाई करनी होगी नही तो आने वाले दिनों में आइसा-आरवाईए का आंदोलन नए अभियान के रूख में सामने आएगा.

उक्त नेताओं के अलावा आरवाईए के राज्य सह सचिव विनय कुमार, पुनीत पाठक, आइसा राज्य सह सचिव, कुमार दिव्यम , राज्य उपाध्यक्ष, नीरज यादव, राज्य कार्यकारिणी सदस्य, प्रियदर्शी आकाश राव , हेमंत राज, सन्नी देवल आदि शामिल थे.

0 Response to "बीपीएससी अभ्यर्थियों के छात्र–संसद में आइसा–आरवाइए ने लिया हिस्सा"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article