आसा पार्टी (कलमजीवी प्रकोष्ठ) की बैठक सम्पन्न
जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 06 जनवरी ::
आप सबकी आवाज (आसा) पार्टी के कलमजीवी प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ प्रभात चन्द्रा ने आशियाना-दीघा रोड स्थित प्रकोष्ठ कार्यालय में बैठक कर सभी सदस्यों को सदस्यता अभियान में सक्रीय रूप से भाग लेते हुए, जिला और प्रखंड स्तर तक सदस्यों को विस्तारित करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि आप सबकी आवाज (आसा) पार्टी, एक नई पार्टी है लेकिन हम सभी सदस्यगण राजनीतिक पार्टी में पूर्व से कार्यरत रहे हैं इसलिए पार्टी कार्यकलापों से भली भांति अवगत हैं। आसा पार्टी को जमीनी स्तर तक यह पहुंचाने का जो काम कर रहे हैं उसमें तेजी लाने की आवश्यक है। आसा पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव में नया विकल्प बनाना है।
उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने आसा पार्टी की सदस्यता अभी तक ग्रहण नहीं किया हैं, वे लोग शीघ्र सदस्यता ग्रहण कर लें और अपना सदस्यता प्रमाण पत्र को प्रकोष्ठ के ग्रुप में डाले, ताकि प्रकोष्ठ का विस्तार करने में मुझे सहूलियत हो।
डॉ प्रभात चंद्रा ने कहा कि जिन लोगों को कार्य करने में किसी तरह की कठिनाई हो तो मुझसे (प्रकोष्ठ अध्यक्ष) से सीधे या व्हाट्सएप के माध्यम से सूचित कर मार्ग दर्शन ले सकते हैं।
बैठक में ब्रजभूषण लाल कर्ण (पटना), दीपक कुमार सिन्हा (दरभंगा), चेतन थिरानी (पटना), शैलेश कुमार (पटना), अनुराग समरूप (पटना), जितेन्द्र कुमार सिन्हा (पटना), डॉ0 आर0के0 गुप्ता (मोतिहारी), अजय कुमार वर्मा (बेगूसराय), डॉ पंकज कुमार (मुजफ्फरपुर), डॉ प्रदीप कुमार (मुजफ्फरपुर), डॉ सी0 एन0 प्रसाद (पटना), चौधरी निरंजन प्रसाद (पटना), विजय श्रीवास्तव (पटना), रोहित सिन्हा (पटना), अश्विनी सिन्हा (पटना), शैलेश कुमार सिन्हा (पटना), आशुतोष कुमार (पटना), अमरेश दास (पटना), सुश्री रूपश दास (पटना), सुश्री सुषमा सिन्हा (नवादा), रोहितेश सिन्हा (पटना), रजनीश श्रीवास्तव (भोजपुर) एवं सुरेन्द्र कुमार रंजन (पटना) शामिल थे।
-----------
0 Response to "आसा पार्टी (कलमजीवी प्रकोष्ठ) की बैठक सम्पन्न"
एक टिप्पणी भेजें