स्वच्छता पखवाड़ा के समापन के अवसर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन

स्वच्छता पखवाड़ा के समापन के अवसर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में दिनांक 31 दिसम्बर 2024 को प्रेस कॉन्फ्रेंस के आयोजन के साथ स्वच्छता पखवाड़ा का समापन हुआ | प्रेस कॉन्फ्रेंस में संस्थान के निदेशक डॉ. अनुप दास एवं डॉ. आशुतोष उपाध्याय, प्रभागाध्यक्ष, भूमि एवं जल प्रबंधन ने मीडिया बंधुओं  को संबोधित किया |  
निदेशक डॉ. दास ने अपने संबोधन में स्वच्छता के महत्व एवं इसके प्रति जागरूकता पर कहा कि स्वच्छता का हम सभी के जीवन में विशेष महत्व है | उन्होंने सिर्फ बाहरी स्वच्छता ही नहीं बल्कि मन के अंदर की स्वच्छता को भी बनाए रखने का आह्वान किया | मीडिया बंधुओं से बातचीत करते हुए उन्होंने स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित की गई गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी | उन्होंने बताया कि संस्थान ने सिर्फ अपने परिसर में ही नहीं बल्कि गोद लिए गए गाँवों, स्कूलों एवं शहर की सडकों पर भी सफाई अभियान चलाया | संस्थान ने सफाई मित्रों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया एवं स्कूली बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कर उन्हें प्रोत्साहित किया | उन्होंने मीडिया बंधुओं से अनुरोध किया कि वे स्वच्छता संबंधी संदेश को समाज में ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करें |  
डॉ. उपाध्याय ने अपने संबोधन में बताया कि स्वच्छता का मतलब सिर्फ साफ़-सफाई ही नहीं है बल्कि यह सकारात्मक सोच को भी दर्शाता है | इससे पूर्व, डॉ. धीरज कुमार सिंह, वरिष्ठ वैज्ञानिक ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया एवं कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की | कार्यक्रम में मीडिया बंधुओं ने भी अपने-अपने विचार रखे एवं स्वच्छता संबंधी संदेश को समाज के हर कोने में पहुंचाने की बात कही | 
अंत में श्री उमेश कुमार मिश्र, सदस्य सचिव, प्रेस एवं मीडिया समिति ने मीडिया बंधुओं  की सक्रिय सहभागिता हेतु सभी के प्रति धन्ययवाद ज्ञापित किया ।

0 Response to "स्वच्छता पखवाड़ा के समापन के अवसर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article