9 फरवरी को लेट्स इंस्पायर बिहार के अंतर्गत नमस्ते बिहार कार्यक्रम का होगा आयोजन
दिल्ली पब्लिक स्कूल, सराय के निदेशक सह लेट्स इंस्पायर बिहार के वैशाली जिला समन्वयक डॉ0 राजू खान ने बताया कि लेट्स इंस्पायर बिहार के अंतर्गत 9 फरवरी को वैशाली में भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा जिसका नाम "नमस्ते बिहार" दिया गया है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईपीएस विकास वैभव जी रहेंगे जो बिहार को बदलने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बिहार की बदहाली किसी से छिपी नहीं है। पलायन, बेरोज़गारी, बेहतरीन शिक्षा ये सब मुख्य मुद्दा है जिसके लिए विकास वैभव जी बिहार के गाँव गवल कस्बों कस्बों का दौरा कर रहे हैं और लोगों को कह रहे हैं चलिए बिहारी को प्रेरित करें जो सराहनीय है। युवाओं के रोज़गार के लिए वो ज़मीनी स्तर का प्रयास कर रहे हैं साथ ही औधोगीकरण को लेकर भी उनकी दूरदृष्टि सकारात्मक है। डॉ0 राजू खान ने कहा कि लोग सिर्फ़ वोट दे देते हैं जबकी उनको वोट देते समय कम से कम ये तो सोचना चाहिए कि वो किसे वोट दे रहे हैं और क्यों। डॉ0 राजू खान ने आगे बताया कि 22 मार्च को पटना में लेट्स इंस्पायर बिहार का स्थापना दिवस भी मनाया जायेगा जिसके लिये मैं अभी से ही बिहार के बुद्धिजीवियों को आमंत्रित करता हूँ ताकि हम सबके प्रयास से बिहार में बदलाव आ सके और युवाओं को रोज़गार मिल सके जो हम सबके सामूहिक प्रयास से ही संभव हो सकेगा।
0 Response to "9 फरवरी को लेट्स इंस्पायर बिहार के अंतर्गत नमस्ते बिहार कार्यक्रम का होगा आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें