कृषि अनुसंधान परिसर पटना में उत्साह के साथ मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस

कृषि अनुसंधान परिसर पटना में उत्साह के साथ मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में धूमधाम से 76वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. अनुप दास ने झंडोत्तोलन किया। उन्होंने संस्थान के सभी कर्मियों को बधाइयां एवं शुभकामनाएं देते हुए संदेश दिया कि हमारे संविधान में मौलिक अधिकारों के साथ-साथ मौलिक कर्तव्यों को भी शामिल किया गया है | इन कर्तव्यों का पालन करना हम सबकी जिम्मेदारी है, ताकि देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता और आपसी सौहार्द को बढ़ावा मिले और देश का विकास हो सके| अपने संबोधन में उन्होंने ‘टीम वर्क’ के महत्त्व का जिक्र किया और बताया कि किसी भी कार्य को करने के लिए उत्साह का होना अति आवश्यक है | उत्साह के कारण हम किसी कार्य में न केवल सक्रिय होते हैं, बल्कि उसमें अपनी पूरी ऊर्जा और लगन से योगदान करते हैं | 
डॉ. दास ने बताया कि हमारा संस्थान रजत जयंती मनाने जा रहा है | प्रोद्योगिकी और इसके प्रसार के माध्यम से पूर्वी भारत के किसानों का सशक्तिकरण हुआ है, इसके लिए संस्थान के सभी कर्मी बधाई के पात्र हैं | उन्होंने इस बात का उल्लेख किया कि हमारे संस्थान की स्वच्छ एवं हरित परिसर तथा भोजन की शून्य बर्बादी जैसी पहल को काफी सराहना मिली है | साथ ही, संस्थान द्वारा चलाए जा रहे PRAYAS (निरंतर आय और कृषि स्थिरता के लिए सहभागी अनुसंधान अनुप्रयोग), शून्य भूख एवं शून्य तकनीक अंतर गाँवों का विकास परियोजना, समेकित प्राकृतिक कृषि प्रणाली, धान- परती भूमि प्रबंधन, जलवायु अनुकूल कृषि, जल के बहुआयामी उपयोग आदि कार्यक्रमों से बड़ी संख्या में किसानों के जीवन को बदला है और इसी तरह किसानों के हित में सतत विकास लक्ष्य और अत्याधुनिक क्षेत्रों में अनुसंधान के लिए हमें अपने कार्यों को आगे ले जाने की जरुरत है । 
उन्होंने सभी से ईमानदारी और सच्चाई के मार्ग पर चलने, विज्ञान में नवाचार और उत्कृष्टता के लिए वातावरण बनाने तथा विकसित भारत लक्ष्य 2047 में योगदान का आह्वान किया |
झंडोत्तोलन के बाद डॉ. अभिषेक कुमार और आईएआरआई पटना हब के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत से उपस्थित सभी लोगों का दिल जीत लिया | गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में संस्थान के सभी कर्मियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया ।

0 Response to "कृषि अनुसंधान परिसर पटना में उत्साह के साथ मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article