पटना के टॉप 60 डिजिटल क्रिएटर एक साथ आए नज़र ,पनास बैंक्विट हाल में फेस्टिवल ब्लॉगर मीट का आयोजन
दानापुर - खगौल रोड स्थित पनास बैंक्वेट्स हॉल में मकर संक्रांति के शुभअवसर पर एक विशेष उत्सवी ब्लॉगर मीट का आयोजन किया गया। पनास बैंक्वेट्स और पटना की टॉप इन्फ्लुएंसर शायनो द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में पटना के 60 शीर्ष डिजिटल क्रिएटर और प्रभावशाली लोग एक साथ आए, जिससे यह शहर के सबसे बड़े ब्लॉगिंग कार्यक्रमों में से एक बन गया।
इस अवसर पर इनफ्लुएंसर साइनो ने बिहार के सभी टॉप डिजिटल क्रिएटर और प्रभावशाली लोगों को एक छत के नीचे लाने में सहयोग के लिए पनाश बैंक्वेट्स की टीम को धन्यवाद दिया। और बताया कि ''बिहार में अभी भी बहुत से ब्लॉगर, क्रिएटर और इनफ्लुएंसर एक दूसरे से अपरिचित है ऐसे ही मौकों पर मिलकर हमें एकजुट होकर काम करने की आवश्यकता है।''कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पटना की टॉप इनफ्लुएंसर साइनो ने बनास बैंक्विट हॉल के वाइस प्रेसिडेंट एलेन क्रिस्टोफर का भी धन्यवाद किया।
वहीं पनास बैंकर्स हाल के यूनिट हेड वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 'पटना वासियों के लिए चाहे कोई उत्सव हो शादी हो या कॉर्पोरेट इवेंट पनाश बैंक्वेट्स विलासिता सुविधा और बेहतरीन सेवा देने का वादा करता है।'
मौके पर मुजफ्फरपुर की रहने वाली एलिस बिहार इनफ्लुएंसर अवार्ड से सम्मानित भी रह चुकी है ने बताया कि 'पिछले 5 वर्षों से वह कंटेंट क्रिएट कर बिहार समेत अन्य राज्यों में अपनी पहचान बनाई है।'
मौके पर रेडियो मिर्ची के आर जे उमंग, मटरगश्ती के साहेब अली, बिहार न्यूज़ के एडिटर नरेश चंद्र समेत कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों को सम्मानित भी किया गया।
वंही इस अवसर पर आए ब्लॉगर ,क्रिएटर और इनफ्लुएंसर ने एक दूसरे को जाना समझा और भविष्य में इस तरह का इवेंट आगे भी शामिल होने की इच्छा जाहिर की।
फेस्टिवल ब्लॉगर मीट के आयोजन के दौरान गेम शो का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी ब्लॉगर्स समेत आए लोगों ने भाग लिया और जमकर मस्ती की।
0 Response to "पटना के टॉप 60 डिजिटल क्रिएटर एक साथ आए नज़र ,पनास बैंक्विट हाल में फेस्टिवल ब्लॉगर मीट का आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें