491 संपत्ति धारकों की संपत्ति पर होगी कुर्की की कार्रवाई
*दंडाधिकारी सहित 13 से 25 तक शहर में घूमेगी नगर निगम की टीम*
पटना - 10 जनवरी 2025
बार-बार नोटिस देने पर भी संपत्ति कर का भुगतान नहीं करने वाले संपत्ति धारकों पर अब कुर्की की कार्रवाई शुरू की जा रही है। पटना नगर निगम द्वारा बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 की धारा ‘158’ के तहत पटना नगर निगम कर तथा गैर-कर राजस्व वसूली विनियम, 2013 के आलोक में *कुल 491 गैर सरकारी सम्पत्ति धारकों को कुर्की नोटिस भेजा गया था जिसमें सूचित किया गया था कि नोटिस में वर्णित राशि जमा नहीं करने पर पटना नगर निगम कर तथा गैर-कर वसूली विनियम, 2013 के तहत भुगतान में चूक के कारण अचल संपत्ति की कुर्की* की कार्रवाई की जाएगी।
*दंडाधिकारी की गई है मांग*
सभी वार्डों में कुर्की के लिए
पटना नगर निगम की टीम के साथ दंडाधिकारी भी घूमेंगे। प्रत्येक दिनों के लिए पटना नगर निगम द्वारा दंडाधिकारी से इसकी मांग की गई है। गौरतलब है कि कुर्की के लिए पटना नगर निगम द्वारा पत्र के माध्यम से 01 दण्डाधिकारी तथा 01 सेक्सन लाठी बल (08 पुरुष एवं 04 महिला) की प्रतिनियुक्ति दिनांक-13.01.2025 से दिनांक- 25.01.2025 तक मांग की गई है।
*हर दिन अंचल वार घूमेगी टीम*
*नूतन राजधानी अंचल*
13 जनवरी 2025
20 जनवरी 2025
*पाटलिपुत्र अंचल*
14 जनवरी 2025
21 जनवरी 2025
*बांकीपुर अंचल*
15 जनवरी 2025
22 जनवरी 2025
*कंकड़बाग अंचल*
16 जनवरी 2025
23 जनवरी 2025
*अजीमाबाद अंचल*
17 जनवरी 2025
24 जनवरी 2025
*पटना सिटी अंचल*
18 जनवरी 2025
25 जनवरी 2025
पटना नगर निगम द्वारा *आमजनों से अपील की जाती है कि ससमय अपने संपत्ति कर का भुगतान करें* एवं किसी प्रकार की पेनल्टी और कार्रवाई से बचें।
0 Response to "491 संपत्ति धारकों की संपत्ति पर होगी कुर्की की कार्रवाई"
एक टिप्पणी भेजें