विश्व ब्रेल दिवस 2025* का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया
सी.आर.सी. पटना( NILD कोलकाता के अधीनस्थ ) द्वारा दिनांक 03 जनवरी 2025 को बड़े उत्सव और धूमधाम के साथ सी.आर.सी. पटना की निदेशक श्रीमति प्रियदर्शिनी के नेतृत्व में
*विश्व ब्रेल दिवस 2025* का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया एवं डॉ राजेन्द्र कुमार प्रवीण ( सहायक प्राध्यापक विशेष शिक्षा विभाग सी.आर.सी. पटना) श्री सूर्यकांत बेहरा (प्रशासनिक अधिकारी सी.आर.सी. पटना) श्री प्रदीप कुमार अतिथि शिक्षक श्री लाल चंद्र अतिथि शिक्षक( कार्यक्रम समन्वयक) श्री शिवकुमार ओ एंड एम इंस्ट्रक्टर , श्री भारत भूषण क्लीनिक थेरेपिस्ट, श्री शांतनु व्यावसायिक अनुदेशक , श्रीमति चंद्रमाला सहायक थेरेपिस्ट , सभी द्वारा दिप प्रज्वलित कर एवं लुई ब्रेल को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया ।
इसी क्रम में डॉ राजेन्द्र कु.प्रवीण द्वारा अपने उध्बोधन में बताया कि लुई ब्रेल ने ब्रेल लिपि का अविष्कार कर दृष्टि दिव्यांगजन के जीवन को सुगम्य बनाया।
और श्री लाल चंद्र कार्यक्रम समन्वयक द्वारा सभी प्रतिभागी को विस्तृत में ब्रेल परिचय कराया। और जीवनी परिचय श्री शिवकुमार ओ एंड एम इंस्ट्रक्टर द्वारा जानकारी प्रदान की गई ।
विश्व ब्रेल दिवस के अवसर पर ब्रेल लेखन प्रतियोगिता एवं ब्रेल जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कुल 30 प्रतिभागियों ने ब्रेल लेखन में भाग लिया और
10 प्रतिभागियों ने ब्रेल लेखन में अच्छा प्रदर्शन किया ।जिनको मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
इस कार्यक्रम में कुल प्रतिभागियों की संख्या 80 रही। समापन श्री कुमार भारत भूषण द्वारा CRC की निदेशक महोदया श्रीमति प्रियदर्शिनी और सी.आर.सी के समस्त अधिकारी/ कर्मचारीगण एवं प्रतिभागियो को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया ।
0 Response to "विश्व ब्रेल दिवस 2025* का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया"
एक टिप्पणी भेजें