ओप्पो इंडिया ने नए एआई फीचर्स के साथ पेश की रेनो13 सीरीज़
पटना, 15 जनवरी 2025: ओप्पो इंडिया की पॉपुलर रेनो13 5जी सीरीज़ का भारत में लॉन्च हो गया है। यह सीरीज़, स्मार्टफोन के अनुभव को परिभाषित करने के लिए बनाई गई है। इसमें इमेजिंग और प्रोडक्टिविटी के लिए एक फ्लैगशिप स्तर का कैमरा सिस्टम, मीडियाटेक डायमेंसिटी 8350 एसओसी चिपसेट तथा कई अत्याधुनिक एआई फीचर्स दिए गए हैं रेनो13 सीरीज़ अल्ट्रा-ड्यूरेबल डिज़ाईन के साथ उन लोगों के लिए बनाई गई है जो असाधारण परफॉर्मेंस पसंद करते हैं इस सीरीज़ में दो स्मार्टफोन, रेनो13 और रेनो13 प्रो शामिल हैं, जो दोनों वॉटर एवं डस्ट रज़िस्टैंस के लिए आईपी66,आईपी68 और आईपी69 सर्टिफिकेशन के साथ आते हैं। यह स्टाईल और ड्यूरेबिलिटी के लिए एक बेहतरीन डिवाईस है। इसके अलावा, रेनो13 सीरीज़ में 80वाट की सुपरवूक फास्ट चार्जिंग भी दी गई है, ताकि यह डिवाईस लंबे समय तक बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान कर सके। यह स्मार्टफोन मेनलाईन रिटेल आउटलेट्स, ओप्पो ई-स्टोर और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है, और इसका मूल्य मात्र 37,999 रुपये से शुरू होता है।
*सौम्या साह, प्रोडक्ट मार्केटिंग एक्सपर्ट, ओप्पो इंडिया ने आज पटना में अयोजित प्रेस सम्मेलन में प्रोडक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी।*
ड्यूरेबिलिटी के साथ फ्लैगशिप डिज़ाईन: ओप्पो रेनो13 5जी में फ्रंट और बैक में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7आई और एयरोस्पेस ग्रेड एलुमीनियम फ्रेम की सुरक्षा दी गई है। आईवरी व्हाईट वैरिएंट में बैक में इसका वन-पीस स्कल्पटेड ग्लास अद्वितीय बनावट में मैट और ब्लैक फिनिश का मिश्रण है। ओप्पो ने भारत के लिए ल्युमिनस ब्लू कलर वैरिएंट भी पेश किया है। इस वैरिएंट में ऑफसेट प्रिंटिंग और रिफ्लेक्टिव कोटिंग द्वारा अद्वितीय ग्लोईंग इफेक्ट प्राप्त किया गया है, जो कैमरा मॉड्यूल के चारों ओर सूक्ष्म एवं आकर्षक ग्लोईंग आउटलाईन उत्पन्न करता है।
यह डिवाइस ओप्पो के सिग्नेचर ऑल-राउंड आर्मर आर्किटेक्चर के साथ आती है, जो स्मार्टफोन को झटकों से सुरक्षा प्रदान कर ज्यादा टिकाऊ बनाता है। यह स्मार्टफोन धूल से और ताजा पानी में 1.5 मीटर की गहराई तक डूबने पर भी सुरक्षित रहते हैं, जो इनके आईपी66, आईपी68 और आईपी69 सर्टिफिकेशन से प्रमाणित होता है। इस्का परीक्षण ओप्पो लैब्स में 30 मिनट तक 2 मीटर की गहराई पर भी किया गया है।
रेनो13 का डिज़ाईन स्लिम और लाईटवेट है। इसका आईवरी व्हाईट मॉडल 7.24एमएम पतला है, तथा लुमिनस ब्लू मॉडल 7.29एमएम का है। इन दोनों हैंडसेट्स का वजन 181 ग्राम है।
ब्लू लाईट सॉल्यूशन के साथ विशाल इनफिनिट व्यू डिस्प्ले: रेनो13 में 6.59 इंच की फ्लैट स्क्रीन है। इसमें 120हर्ट्ज का स्मार्ट एडैप्टिव 1.5के ओएलईडी प्रोएक्सडीआर डिस्प्ले लगा है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात 93.4 प्रतिशत है। इससे बेजेल-लेस व्यूईंग का अनुभव मिलता है। इसकी पीक ब्राईटनेस 1200निट्स की है। इसलिए यह डिस्प्ले तेज धूप में भी कंटेंट का स्पष्ट व्यू प्रदान करता है। ओप्पो की स्क्रीन टेक्नोलॉजी लो-ब्लू-लाईट सॉल्यूशन के साथ आँखों को आराम देने के लिए डिज़ाईन की गई है, जो बीओई एसजीएस सीमलेस प्रो आई प्रोटेक्शन द्वारा सर्टिफाइड है।
0 Response to "ओप्पो इंडिया ने नए एआई फीचर्स के साथ पेश की रेनो13 सीरीज़"
एक टिप्पणी भेजें