जिला स्तर के अन्य विभागों के पदाधिकारी भी अब प्रत्येक 04 दिनों में कम से कम एक बार करेंगे जलापूर्ति योजनाओं का निरीक्षण।

जिला स्तर के अन्य विभागों के पदाधिकारी भी अब प्रत्येक 04 दिनों में कम से कम एक बार करेंगे जलापूर्ति योजनाओं का निरीक्षण।


"हर घर नल का जल" अंतर्गत जलापूर्ति योजनाओं के सतत् अनुश्रवण हेतु विभाग ने एक और महत्वपूर्ण निर्णय लिया है; अब जिला स्तर के अन्य विभागों के पदाधिकारी भी प्रत्येक 04 दिनों में कम से कम एक बार जलापूर्ति योजनाओं का निरीक्षण करेंगे। उक्त निर्णय के अनुपालन हेतु लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा सभी जिला पदाधिकारी को निर्देशित किया जा चुका है।

मुख्य सचिव के निर्देशानुसार नए निर्णय के अनुसार राज्य अधिष्ठापित सभी जलापूर्ति योजनाओं का सर्वेक्षण जिला के किसी एक कर्मी यथा: तकनीकी सहायक, पंचायत सेवक, इन्दिरा आवास सहायक, को एक पंचायत के समन्वयक के रूप में नामित कर विभाग द्वारा विकसित "PayJal मोबाइल एप्प" पर प्रत्येक चार दिनों पर उन्हें आवंटित पंचायत के सभी जलापूर्ति योजनाओं का निरीक्षण कर योजना की क्रियाशीलता यथा योजना चालू है या बन्द की प्रविष्ट सुनिश्चित  किया जाना है । निरीक्षण प्रतिवेदन "PayJal मोबाइल एप्प" के माध्यम से ही विभाग को प्राप्त हो जाएगा, जिससे निरीक्षण का लाइव स्टैटस (Live Status) देखा जा सकेगा।  

विदित हो कि जलापूर्ति योजनाओं की सत् प्रतिशत क्रियाशीलता सुनिश्चित करने हेतु विभाग द्वारा लगातार विभिन्न मानदण्डों के अनुरूप योजनाओं का निरीक्षण किया जा रहा है। जिसके लिए "जिरो ऑफिस डे"अभियान, संबंधित जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में जलापूर्ति योजनाओं के निरीक्षण के लिए राज्य व्यापी अभियान, दैनिक आधार पर राज्य नियंत्रण कक्ष और जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से भी प्रतिदिन 50-50 पंप ऑपरेटरों से संवाद कर योजनाओं की स्थिति की जानकारी, केंद्रीय शिकायत निवारण कक्ष (CGRC) एवं टोल-फ्री/whatsapp नंबर जैसे पहल शामिल हैं।

0 Response to "जिला स्तर के अन्य विभागों के पदाधिकारी भी अब प्रत्येक 04 दिनों में कम से कम एक बार करेंगे जलापूर्ति योजनाओं का निरीक्षण।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article