अक्षरा सिंह ने किया पटना में Muskan Styleroute बुटीक के नए ब्रांच का उद्घाटन
जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 15 दिसम्बर ::
भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने पटना के अशोक नगर, रोड नंबर 3, कंकड़बाग (पटना संत माइकल स्कूल के नजदीक) *Muskan Styleroute* बुटीक के दूसरे ब्रांच का उद्घाटन रविवार को किया। अक्षरा सिंह का स्वागत बुटीक मालिक गायत्री झा ने की।
उन्होंने बुटीक के संबंध में बताया कि
पहली बुटीक 12 वर्षों से पटना के बोरिंग रोड में चल रहा है, जहां पटना के सभी इलाकों की महिलाएं ग्राहक बन चुकी हैं और उन्हीं में से कुछ ग्राहकों की मांग थी कि इसका एक शाखा पटना के कंकड़बाग में भी खोली जाय। ग्राहकों की मांग को देखते यह बुटीक का दूसरा शाखा खोली गई है।
उन्होंने बताया कि बुटीक के क्षेत्र में अनुभव के अनुसार, इस शाखा में, नए कलेक्शन और नए डिज़ाइन रखा गया है, क्योंकि इस खोले गए इस नई शाखा में मेरा 12 वर्षों का अनुभव शामिल है और मैने सबकी पसंद का ख्याल रखा है।
भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने उदघाटन करने के बाद, बुटीक को अच्छी तरह से घूमी और कही कि, यहां नए और पुराने, दोनों जेनरेशन का, ख्याल रखा गया है। उन्होंने कही कि अपनी बात करूं तो मेरे पसंद की डिजाइन के कलेक्शन भी यहां देखने को मिल रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि यह बुटीक युवा लड़कियों/महिलाओं को आकर्षित करने के साथ साथ, उन्हें पूरी तरह से संतुष्ट भी करेगी। इसके लिए मैं बुटीक की ऑनर गायत्री झा को ढेर सारी शुभकामनाएं देती हूं।
---------
0 Response to "अक्षरा सिंह ने किया पटना में Muskan Styleroute बुटीक के नए ब्रांच का उद्घाटन"
एक टिप्पणी भेजें