बोधि वृक्ष कॉरिडोर निर्माण यात्रा चौथे दिन पहुंची पटना
बोधि वृक्ष कॉरिडोर निर्माण यात्रा दल को पटना में नीम के पत्तों से बने माला से किया गया स्वागत
आज दिनांक 8.12.2024 रविवार को पटना के विभिन्न स्थानों पर पर्यावरण के लिए जागरूकता, नुक्कड़ सभा करती हुई बोधि वृक्ष कॉरिडोर निर्माण यात्रा चौथे दिन पहुंची पटना।
बोधीवृक्ष कॉरिडोर निर्माण सह यात्रा में पीपल नीम तुलसी अभियान के संस्थापक प्रख्यात पर्यावरणविद डॉ धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि यात्रा राजगीर से चलकर पटना तक आई हैं।
राजगीर से नालंदा बिहार शरीफ नूरसराय , नगरनौसा ,
चंडी ,दनियामा होते हुए पटना के एलसीटी घाट तक
जन मानस को प्रकृति के साथ जोड़ने तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से इस यात्रा को प्रारंभ किया गया है। पटना से राजगीर तक बोधि वृक्ष कॉरिडोर बनाने की योजना है।यात्री दल राजगीर से पटना तक जगह-जगह पीपल का पेड़ लगाएं हैं।आज के दौर में मानव अपनी बढ़ती हुई आवश्यकताओं की पूर्ति करने तथा अपने जीवन को और अधिक प्रभावशाली बनाने की दौड़ में प्राकृतिक संसाधनों के अभिव्यक्त पूर्ण दोहन करने में अनवरत लगा हुआ है जिसका परिणाम हम अनेक प्रकार की पर्यावरणीय समस्याओं के रूप में देख रहे हैं।
यात्रा में शामिल सभी यात्रियों का नीम के पत्तों से बने माला पहना कर किया गया। यात्रा दल में मुख्य रूप से डॉ.धर्मेंद्र जी ,समाजसेवी दीपक कुमार ,सीतामढ़ी से डॉक्टर अमित कुमार , समस्तीपुर से ट्री बॉय कन्हैया कुमार ,उमेश कुमार , अवंतिका सिंह,मनोरमा यादव जी पर्यावरणप्रेमी समाजसुधारक सिकंदर हरिओम आदि शामिल थे।वही कार्यक्रम में सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान के संयोजक कठपुतली कलाकार सुनील सरला ने “बोल जमुरे बोल”
एकांकी नाटक मैं प्रदूषण हूं नाटक के मंचन के साथ साथ गीत, संगीत, अभिनय, कठपुतली एवं गायकी के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण पर जागरूक किया।
यात्री दल में मुख्य रूप से सिकन्दर कुमार हरि ओम,डॉक्टर अमित,ट्री बॉय कन्हैया, डॉ. धर्मेंद कुमार , दीपक कुमार, गणेश कुमार,सुनील सरला मौजूद को नीम के पत्तों से बने माला,
प्रशस्ति पत्र एवं नए साल का डायरी देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सिकन्दर कुमार हरि ओम, कठपुतली कलाकार सुनील सरला, अभिनेता गणेश कुमार, प्रेमलता सिंह, मीणा राय, ममता अमबस्ट, ज्ञानवती देवी, अजय सहाय, इंदु भारती, दीपक कुमार, डॉक्टर नरेश प्रसाद, डॉक्टर राजकुमार ठाकुर, अरुण सिंह, ज्ञान रंजन कुमार, सुमन कुमार, प्रकाश कुमार, शिव प्रकाश, कन्हैया कुमार, गुड्डू कुमार, साजिया अली, प्रभात कुमार, डॉक्टर संतोष कुमार,गजेंद्र सिंह, कन्हैया कुमार, के के नारायण , सुभाष कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे।
0 Response to "बोधि वृक्ष कॉरिडोर निर्माण यात्रा चौथे दिन पहुंची पटना "
एक टिप्पणी भेजें