जिलाधिकारी, पटना के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी, दानापुर द्वारा आज दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण परियोजना का निरीक्षण किया गया।
1. जिला प्रशासन की तरफ़ से दानापुर प्रखंड क्षेत्र में स्कूल टैगिंग, अतिक्रमण हटाने आदि संपूर्ण काम पूरा कर लिया गया है। एनएचएआई को हैंडओवर कर दिया गया है और इस हिस्से में काम तेजी से चल रहा है।
2. बिशंभरपुर मोड़ बाईपास कार्य तेजी से चल रहा है। समतलीकरण का काम लगभग पूरा हो चुका है। बाईपास कार्य पूरा होने में लगभग तीन सप्ताह का समय लगेगा। काम पूरा हो जाने के बाद बिशंभरपुर चोक प्वाइंट समस्या का समाधान हो जाएगा।
3. कन्हौली से बिहटा चौक तक चौड़ीकरण का काम चल रहा है। सर्विस लेन बनाई जा रही है।
4. बिहटा चौक पर ट्रांसफार्मर हटाने, पोल शिफ़्ट करने और एक लेन जोड़ने का काम प्रगति पर है, ताकि सुगम यातायात सुनिश्चित हो सके। पूरा होने में लगभग दो सप्ताह का समय लगेगा।
5. बिहटा से कटेसर तक सड़क को चार लेन करने का काम भी चल रहा है, जिसमें चार छोटे पुलों का काम भी शामिल है। पूरा होने में लगभग 3 महीने का समय लगेगा।
जिलाधिकारी, पटना ने कहा कि सरकार के उद्देश्यों के अनुरूप दानापुर अनुमंडल सहित सम्पूर्ण पटना जिला में जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सड़क एवं पुल का निर्माण किया जा रहा है। यातायात प्रबंधन के लिए सतत प्रयास किया जा रहा है। गाँवों एवं शहरों के सौन्दर्यीकरण के लिए अनेक योजनाओं का सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है। दानापुर अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में भी ऐसे कई परियोजनाएँ चल रही है। जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडॉर, बिहटा सैन्य हवाई अड्डा पर सिविल इन्क्लेव निर्माण, उसरी-छितनावॉ पथ निर्माण परियोजना, हाथीखाना मोड़-चांदमारी पथ चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण परियोजना सहित क्षेत्र विकास की विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इन योजनाओं में प्रगति का जायजा लेने के लिए नियमित निरीक्षण किया जा रहा है। इन योजनाओं के पूरा होने से जनता को उत्कृष्ट सुविधाएँ उपलब्ध होगी।
=========================
दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर जनहित की एक अत्यंत महत्वपूर्ण परियोजना है। एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण से पटना-बिहटा का आवागमन काफी सुगम हो जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा एनएचएआई को हर संभव सहायता उपलब्ध करायी गयी है। कार्यों में अच्छी प्रगति है। करीब 20 माह में परियोजना को पूर्ण कर लिया जाएगा। जो भी छोटी-मोटी समस्याएँ आ रही है उसका अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, दानापुर तत्परतापूर्वक समाधान कर रहे हैं। जमीन अधिग्रहण की कोई समस्या नहीं है। ज़िला प्रशासन द्वारा सभी स्टेकहोल्डर्स को विश्वास में लेकर भूमि अर्जन का कार्य किया गया है। कुल 22 ग्रामों में भू-अधिग्रहण की कार्रवाई की गई है। साथ ही भूमि एवं संरचना का मुआवजा भुगतान तेज़ी से किया जा रहा है। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को रैयतों के बीच लंबित मुआवजा भुगतान तेजी से करने का निदेश दिया गया है। निर्माण कार्य के दौरान वैकल्पिक ट्रैफिक की व्यवस्था के बारे में कार्य किया जा रहा है। अनुमंडल पदाधिकारी, दानापुर को निर्माण कार्यों में प्रगति का नियमित पर्यवेक्षण करने का निदेश दिया गया है।
…………जिलाधिकारी, पटना =========================
0 Response to "जिलाधिकारी, पटना के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी, दानापुर द्वारा आज दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण परियोजना का निरीक्षण किया गया।"
एक टिप्पणी भेजें