केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया से मिले विभाग के मंत्री संतोष कुमार सिंह
॰ ESI से आच्छादित श्रमिकों की चिकित्सा सुविधा होगी सुलभ और आसान
॰ राज्यों के निर्माण कामगारों के लिए बने PAN India Portal
- ESI Society के गठन में हो रही देरी से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा हुई
- मुजफ्फरपुर में 100-बेड वाले ईएसआई अस्पताल के निर्माण समस्या का हो शीघ्र पहल
- Ongoing Payment सुविधा को 30 सितंबर 2024 के बाद बंद करने के निर्णय पर हो पुनर्विचार
- प्रवासी श्रमिकों और राज्य के श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा और कल्याणकारी योजनाओं को सुनिश्चित करने को संकल्पित है बिहार सरकार
पटना: श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार ने राज्य के श्रमिकों और प्रवासी निर्माण कामगारों के कल्याण हेतु केंद्र सरकार के साथ मिलकर कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। श्रम संसाधन विभाग, बिहार के माननीय मंत्री श्री संतोष कुमार सिंह ने माननीय केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री श्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात कर कई प्रस्ताव प्रस्तुत किए और लंबित मामलों को शीघ्र निपटाने का अनुरोध किया। बिहार से बड़ी संख्या में निर्माण श्रमिक देश के अन्य राज्यों में काम करते हैं, विशेषकर पंजाब, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र और तमिलनाडु जैसे आर्थिक रूप से समृद्ध राज्यों में। इन श्रमिकों का योगदान उन राज्यों के विकास में महत्वपूर्ण है, लेकिन उन्हें स्थानीय कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलता। उक्त अवसर पर माननीय मंत्री द्वारा PAN India Portal बनाने का सुझाव दिया, जिसमें सभी राज्यों के निर्माण कामगारों का डेटा हो और योजनाओं में पारदर्शिता के साथ सभी श्रमिकों को शामिल किया जा सके। इसके अलावा, उन्होंने योजनाओं की Portability पर जोर दिया, जिससे श्रमिकों को बिना किसी भेदभाव के देशभर में योजनाओं का लाभ मिले।
उक्त मुलाकात में श्रम संसाधन विभाग के माननीय मंत्री श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा मुजफ्फरपुर में 100-बेड वाले ईएसआई सी अस्पताल के निर्माण का मुद्दा उठाया गया। भूमि हस्तांतरण और भुगतान के लंबित मामले को लेकर केंद्रीय श्रम मंत्रालय से शीघ्र समाधान की मांग की गई।
उन्होंने केन्द्रीय मंत्री को पूर्व में राज्य सरकार द्वारा दिए गये आवेदन से भी अवगत कराया। उन्होंने पत्र के माध्यम से बताया कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा दिनांक 31 जुलाई एवं 18 अक्टूबर 2024 को मुजफ्फरपुर, बिहार में कर्मचारी राज्य बीमा निगम के 100 बेड अस्पताल के निर्माण के संबंध में आवेदन भेजा गया । इसके अलावा दिनांक 18 अक्टूबर 2024 को मुजफ्फरपुर जिला के कुढनी अंचल अंतर्गत 100 बेड के ESIC अस्पताल की स्थापना हेतु सशुल्क भू-हस्तांतरण के लिए विभागीय सचिव द्वारा आवेदन दिया गया । 14 नवंबर 2024 को मुजफ्फरपुर, बिहार में कर्मचारी राज्य बीमा निगम के 100 बेड वाले अस्पताल के निर्माण हेतु निदेशक, चिकित्सा सेवाएं डॉ. ब्रजनंदन प्रसाद द्वारा आवेदन दिया गया। इस पर उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से यथाशीघ्र संज्ञान लेकर अविलंब कार्य शुरू कराने का आग्रह किया।
साथ ही, ESI Society के गठन में हो रही देरी से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा हुई। जिसके सम्बन्ध में माननीय मंत्री विशेष बल देते हुए इसे गठित करने और चिकित्सकों की बहाली नियमित करने के साथ सभी अस्पतालों में निर्धारित मानव बल देने का आग्रह किया । Ongoing Payment सुविधा को 30 सितंबर 2024 के बाद बंद करने के निर्णय पर पुनर्विचार का अनुरोध किया गया, ताकि बीमित व्यक्तियों और उनके आश्रितों को चिकित्सा सुविधा में कोई बाधा न आए।
मंत्री ने सुझाव दिया कि श्रम मंत्रालय भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार अधिनियम, 1996 के तहत श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को बेहतर बनाने और समानता लाने के लिए केंद्र से दिशा-निर्देश जारी करे। इस बैठक के माध्यम से बिहार सरकार ने प्रवासी श्रमिकों और राज्य के श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा और कल्याणकारी योजनाओं को सुनिश्चित करने का संकल्प व्यक्त किया। यह पहल श्रमिकों को उनकी मेहनत का सही हक दिलाने में मददगार होगी।
0 Response to "केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया से मिले विभाग के मंत्री संतोष कुमार सिंह"
एक टिप्पणी भेजें