जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा आईसीडीएस, कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, अल्पसंख्यक कल्याण, बाल संरक्षण एवं कला, संस्कृति तथा युवा मामलों की समीक्षा की गई।
पटना, सोमवार, दिनांक 23.12.2024ः जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा आज आईसीडीएस, कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, अल्पसंख्यक कल्याण, बाल संरक्षण एवं कला, संस्कृति तथा युवा मामलों की समीक्षा की गई। समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने इन सभी विभागों के जिला में अद्यतन प्रगति का जायजा लिया। संबंधित पदाधिकारियों को सरकार के निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया।
जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग की समीक्षा में पाया गया कि ई-लाभार्थी पेंशन भुगतान प्रतिवेदन के अनुसार 5,56,153 कुल लाभुकों में से 5,37,885 लाभुकों के लिए पीएफएमएस के माध्यम से भुगतान हेतु कार्रवाई की गई है। मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के कुल प्राप्त आवेदन 2,20,259 में से कुल 2,12,862 आवेदनों को स्वीकृत किया गया है। बिहार राज्य निःशक्तता पेंशन योजना के तहत 9,539 आवेदनों को स्वीकृत किया गया है। इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना में 4,600 आवेदनों, इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत 2176 आवेदनों, इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना में 68 आवेदनों तथा लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 23,896 आवेदनों को स्वीकृत किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। पोर्टल या तकनीकी संबंधी समस्याओं के कारण अगर निष्पादन में व्यवधान आ रहा हो तो उसके बारे में विभाग से समन्वय स्थापित कर कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।
0 Response to "जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा आईसीडीएस, कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, अल्पसंख्यक कल्याण, बाल संरक्षण एवं कला, संस्कृति तथा युवा मामलों की समीक्षा की गई।"
एक टिप्पणी भेजें