आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना श्री मयंक वरवड़े ने कहा है कि सुव्यवस्थित यातायात-प्रबंधन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है।

आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना श्री मयंक वरवड़े ने कहा है कि सुव्यवस्थित यातायात-प्रबंधन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है।

पटना, शुक्रवार, दिनांक 27.12.2024ः आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना श्री मयंक वरवड़े ने कहा है कि सुव्यवस्थित यातायात-प्रबंधन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। इसके लिए सभी सम्बद्ध पदाधिकारी सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहें। वे आज आयुक्त कार्यालय स्थित सभाकक्ष में गाँधी मैदान, पटना के चारों तरफ क्षेत्र को अतिक्रमणमुक्त कराते हुए सुगम यातायात के संचालन एवं ऑटो रिक्शा/ई-रिक्शा के सुव्यवस्थित परिचालन सुनिश्चित कराने हेतु समीक्षात्मक बैठक कर रहे थे। इस बैठक में जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह; वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा; उप विकास आयुक्त, पटना श्री समीर सौरभ; पुलिस अधीक्षक, यातायात, पटना; नगर कार्यपालक पदाधिकारीगण एवं अन्य भी उपस्थित थे। आयुक्त ने कहा कि सुगम एवं सुचारू यातायात की व्यवस्था जनहित में अत्यावश्यक है।

बैठक में जिला पदाधिकारी, पटना द्वारा सुझाव दिया गया कि निर्बाध यातायात के संचालन हेतु गाँधी मैदान के चारों ओर One Way  किया जाय। मेट्रो निर्माण के कारण यातायात बाधित होता है।
गाँधी मैदान में आयोजित किये जाने वाले व्यावसायिक गतिविधियों की संख्या कम किए जाने पर विचार किया गया। इससे गाँधी मैदान का सौन्दर्यीकरण भी बना रहेगा।

श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल के सामने सुगम यातायात के परिचालन में बाधक चार पेड़ों को Re-locate  किये जाने हेतु वन प्रमंडल पदाधिकारी को पत्र देने का निर्णय लिया गया।

अतिव्यस्ततम अवधि में गाँधी मैदान के अन्दर चारो ओर वॉकिंग ट्रैक पर वाहनों के परिचालन से वाकिंग ट्रैक के क्षतिग्रस्त होने की संभावना के मद्देनजर वैकल्पिक व्यवस्था पर विचार किया गया।

प्रतियोगिता परीक्षा (सिपाही एवं दारोगा) की तैयारी करने वाले काफी अधिक संख्या में अभ्यर्थी गाँधी मैदान में एकत्रित होकर पूरे दिन शारीरिक परीक्षण की तैयारी करते हैं, जिससे काफी अधिक मात्रा में धूल उड़ने से प्रदूषण होने के साथ ही गाँधी मैदान के सौन्दर्यीकरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग को निदेश दिया गया कि गाँधी मैदान के चारो ओर बाऊँड्री के बाहर पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ बनाया जाय। साथ ही गाँधी मैदान के चारों ओर के क्षेत्र को अतिक्रमणमुक्त कराया जाय।

बिस्कोमान भवन से चिल्ड्रेन पार्क के पास तक सड़क किनारे अवैध रूप से पार्क किए गए जाने वाले वाहनों पर रोक लगाई जाय।

गाँधी मैदान, गेट नं0-3 के पास अनाधिकृत रूप से बसों को खड़ा कर सवारियों को चढाया-उतारा जाता है। इससे प्रायः जाम लगता है। जिला परिवहन पदाधिकारी, पटना इस संबंध में बिहार राज्य पथ परिवहन निगम से समन्वय स्थापित कर परिवहन निगम की बसों में QR Code  लगवाने तथा निर्धारित बस स्टॉप पर ही बसों को रोक सवारियों को चढाने-उतारने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
जे0पी0 गंगा पथ पर लगने वाले जाम के मद्देनजर यहाँ लगने वाले दुकानों की संख्या को निर्धारित किया जाय।

पटना में चलने वाले ऑटो रिक्शा/ई0 रिक्शा का रूप एवं जोन के अनुसार परिचालन के संबंध में समाचार पत्रों में विज्ञापन निकाला जाय। साथ ही ऑटो रिक्शा वालों से आवेदन लेकर परमिट का पुनः निर्धारण कर इसकी संख्या को सीमित किया जाय।

जिला परिवहन पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि ऑटो/ई0 रिक्शा वाले यूनियन के प्रतिनिधि से समन्वय कर शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में अनुमंडलवार परिचालन के संबंध में कार्रवाई की जाय।

आयुक्त कार्यालय के पास से कारगिल गोलम्बर के बीच सड़क के बीच में बने कट को बंद किया जाय। साथ ही चिल्ड्रेन पार्क गोलम्बर पर भी वाहनों का परिचालन सुव्यवस्थित किया जाय।


0 Response to "आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना श्री मयंक वरवड़े ने कहा है कि सुव्यवस्थित यातायात-प्रबंधन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article