आयुक्त उत्पाद द्वारा सभी मद्यनिषेध कर्मियों को अपना कार्य सत्यनिष्ठा एवं ईमानदारी के साथ करने का निदेश दिया गया

आयुक्त उत्पाद द्वारा सभी मद्यनिषेध कर्मियों को अपना कार्य सत्यनिष्ठा एवं ईमानदारी के साथ करने का निदेश दिया गया


दिनांक-07.12.2024 को मोहनियाँ चेकपोस्ट, कैमूर से लगभग 14 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश राज्य की तरफ छज्जुपुर पोखड़ा, थाना-दुर्गावती, मोहनियाँ, कैमूर में मद्यनिषेध टीम पर कथित वाहन जाँच के दौरान हमला किये जाने की सूचना प्राप्त हुई। उक्त आलोक में आयुक्त उत्पाद, श्री रजनीश कुमार सिंह द्वारा मुख्यालय स्तर से संयुक्त दल का गठन कर सम्पूर्ण मामले की गहन जाँच करायी गयी। जाँच दल के प्रतिवेदन के आलोक में प्रथम दृष्टया पाया गया कि कैमूर के मद्यनिषेध जाँच टीम द्वारा कतिपय ऐसे कृत्य किये गये, जो उनके आचरण एवं कार्यकलाप को संदेह में लाते हैं। सम्पूर्ण मामले की समीक्षा के उपरान्त आयुक्त उत्पाद, श्री रजनीश कुमार सिंह द्वारा वहाँ के प्रभारी अधीक्षक मद्यनिषेध, श्री शैलेन्द्र कुमार को कर्त्तव्य में लापरवाही एवं दोषी कर्मियों को बचाने तथा मुख्यालय को भ्रामक प्रतिवेदन भेजने के आरोप में हटा दिया गया है एवं कैमूर के छापामारी दल में शामिल दो सहायक अवर निरीक्षक, श्री रामानन्द प्रसाद एवं श्री संजय कुमार सिंह तथा मद्यनिषेध सिपाही, श्री अनिल कुमार पासवान को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। इन सभी पर स्थापित मानदंडों के खिलाफ जाकर जाँच करने एवं स्थानीय तस्करों से मिली भगत का प्रथम दृष्टया आरोप है।

श्री शैलेन्द्र कुमार, प्रभारी अधीक्षक मद्यनिषेध से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है एवं तदोपरान्त उनपर अग्रेत्तर कार्रवाई का निर्णय लिया जाएगा।

आयुक्त उत्पाद द्वारा सभी मद्यनिषेध कर्मियों को अपना कार्य सत्यनिष्ठा एवं ईमानदारी के साथ करने का निदेश दिया गया है एवं यह भी कहा गया है कि तस्करों से मिली भगत करने वाले एवं मद्यनिषेध कानून लागू करने में आम लोगों को अनावश्यक परेशान करने वाले कर्मियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।


0 Response to "आयुक्त उत्पाद द्वारा सभी मद्यनिषेध कर्मियों को अपना कार्य सत्यनिष्ठा एवं ईमानदारी के साथ करने का निदेश दिया गया"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article