महामहिम राज्यपाल  आरिफ़ मोहम्मद ख़ान का बिहार में स्वागत _ डा क़ासिम खुरशीद

महामहिम राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद ख़ान का बिहार में स्वागत _ डा क़ासिम खुरशीद

अंतरराष्ट्रीय ख्याति के साहित्यकार शायर शिक्षाविद पूर्व भाषाध्यक्ष एस सी ई आर टी बिहार डा क़ासिम खुरशीद ने बिहार के नए राज्यपाल महामहिम आरिफ़ मुहम्मद ख़ान के प्रति प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि
भारतीय संविधान का यही सौंदर्य है कि हम स्वतः किसी भी संवैधानिक पद के प्रति आस्थावान हो जाते हैं। दर असल ये आदर और सम्मान केवल संविधान का नहीं अपितु पूरी जनतांत्रिक प्रणाली का होता है जिस में प्रत्येक नागरिक को अधिकार और कर्तव्य के प्रति जागरूक भी किया गया है। भारत के महामहिम राष्ट्रपति को प्रथम नागरिक होने का सम्मान प्राप्त है उसी तरह प्रत्येक राज्यपाल को भी संबंधित सूबे में सम्मान प्राप्त होता है। मेरे लिए ये सूचना आह्लादित करने वाली है कि केरल के गवर्नर अब बिहार में उक्त पद को सुशोभित करेंगे।
डा क़ासिम खुर्शीद ने बताया कि मेरे लिए ये ज़्यादा खुशी की बात है कि जब माननीय केरल के राज्यपाल थे तो मुझे उनके कर कमलों से ही शाद अज़ीम आबादी अवॉर्ड प्राप्त हुआ था। उनकी दुआएं और शुभकामनाएं मुझे प्राप्त रही हैं । बिहार के राज्यपाल के रूप में हम खास तौर पर माननीय राज्यपाल आरिफ मुहम्मद खान का स्वागत करते हैं और पूर्ण विश्वास है कि बिहार की प्रगति में और इज़ाफ़ा होने के साथ यहां बेहतरीन बौद्धिक माहौल भी बनेगा क्योंकि उनकी बौद्धिकता ने भी सदैव हमें प्रभात किया है।

0 Response to "महामहिम राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद ख़ान का बिहार में स्वागत _ डा क़ासिम खुरशीद "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article