सोनपुर मेले में लगाए गए विभागीय प्रदर्शनियो में केंद्रीय संचार ब्यूरों(सीबीसी), सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, पटना को मिला तीसरा स्थान।

सोनपुर मेले में लगाए गए विभागीय प्रदर्शनियो में केंद्रीय संचार ब्यूरों(सीबीसी), सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, पटना को मिला तीसरा स्थान।

"विकसित भारत @ 2047 : विकसित भारत के पथ पर अग्रसर" विषय पर लगाया गया था फोटो प्रदर्शनी। 

सोनपुर/ हाजीपुर/पटना: 15 दिसंबर 2024
 
सोनपुर में आयोजित विश्व प्रसिद्ध 32 दिवसीय मेले में केंद्रीय संचार ब्यूरों, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, पटना द्वारा "विकसित भारत @ 2047 : विकसित भारत के पथ पर अग्रसर" विषय पर लगाए गए  फोटो प्रदर्शनी का समापन रविवार  (15 दिसंबर 2024) को सीबीसी के कार्यालय प्रमुख संजय कुमार और डॉल्फिन विशेषज्ञ डॉ गोपाल शर्मा की उपस्थिति में किया गया। 
समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए सीबीसी के कार्यालय प्रमुख संजय कुमार ने कहा कि इस प्रदर्शनी में भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे सभी कल्याणकारी योजनाओं जैसे आयुष्मान कार्ड, सुकन्या समृद्धि योजना, पीएम आवास योजना आदि के बारें में जानकारी चित्रों के माध्यम से समझाया गया था जिससे मेला में आए लाखों लोग लाभांवित हुए। साथ ही साथ प्रतिदिन योजनाओं पर आधारित क्विज का भी आयोजन किया गया था और विजेता को पुरुस्कृत भी किया जाता था। इसके अतिरिक्त प्रतिदिन लोक कलाकारों के द्वारा योजनाओं पर आधारित जागरुकता नुक्कड़- नाटक के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम और दर्शकों के साथ परिचर्चा का भी आयोजन किया गया था। 
मौके पर उपस्थित डॉल्फिन विशेषज्ञ डॉ गोपाल शर्मा ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत को वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने का जो संकल्प माननीय प्रधानमन्त्री जी सहित सम्पूर्ण देशवासीयों ने लिया है उस संकल्प को पुरा करने में इस तरह की फोटो प्रदर्शनी सह जागरुकता अभियान की भूमिका अहम रहेगी क्योकि यहां पर आप सरकार की सभी योजनाओं के बारे में विस्तृत से जान सकते है और उसका लाभ उठा सकते है तभी हमारा भारत विकसित भारत बन सकेगा। 

विदित हो कि मेले में भारत एवम बिहार सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनीयों में इस प्रदर्शनी को तीसरे स्थान मिला साथ ही साथ शनिवार(14 दिसम्बर 2024) को पर्यटन मंत्री, बिहार सरकार द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया 
कार्यक्रम का संचालन सीबीसी के अधिकारी नवल किशोर झा और धन्यवाद ज्ञापन प्रदर्शनी के नोडल अधिकारी प्रकाश कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर विभाग के ईश्वरय, राकेश, बजरंगी, विभागीय कलाकर आदि उपस्थित रहें।

0 Response to "सोनपुर मेले में लगाए गए विभागीय प्रदर्शनियो में केंद्रीय संचार ब्यूरों(सीबीसी), सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, पटना को मिला तीसरा स्थान। "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article