पटना नगर निगम द्वारा 93 नंबर घाट पर आयोजित साँझा उत्सव
पटना नगर निगम द्वारा 93 नंबर घाट पर आयोजित साँझा उत्सव में दूसरे दिन भी आर्ट ऑफ़ लिविंग का कार्यक्रम कराया गया। आर्ट ऑफ़ लिविंग से आए ट्रेनर ने साँझा उत्सव में आए आमजनों को बताया गया कि आजकल के भाग दौड़ वाली जीवन शैली मैं खुद को कैसे तनाव मुक़्त बनाया जाये। इसके साथ ही *द डॉमिनेटर एकेडमी के बच्चों ने कराटे के विभिन्न खेलों का प्रदर्शन किया जिसमें पाँच साल के बच्चे भी शामिल थे। बच्चों द्वारा सेल्फ डिफेंस का भी प्रदर्शन किया।* इसके साथ ही मेला परिसर में आए लोगों ने लजीज व्यंजन एवं मेले के विभिन्न स्टॉल में लगे हस्तशिल्प की बढ़ चढ़ कर खरीदारी की ।
0 Response to "पटना नगर निगम द्वारा 93 नंबर घाट पर आयोजित साँझा उत्सव"
एक टिप्पणी भेजें