बीसीसीआई घरेलू क्रिकेट में बिहार के कल 6 दिसंबर से 3 मुकाबले होंगे।
पटना, 5 दिसंबर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा कराये जा रहे घरेलू टूर्नामेंट के अंतर्गत शुक्रवार से तीन मुकाबला खेले जायेंगे। इनमें दो मुकाबले मल्टीडेज हैं और एक महिला वनडे है।
कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 मेंस मल्टीडेज क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार अपना अंतिम मुकाबला महाराष्ट्र के खिलाफ खेलेगा। यह मुकाबला महाराष्ट्र के औरंगाबाद के छत्रपति शिवाजीनगर ग्राउंड पर खेला जायेगा।
पूल ई में खेल रही बिहार टीम 4 मैचों में 1 जीत, 1 हार और दो ड्रा मैचों में 10 अंक लेकर अभी चौथे नंबर है जबकि महाराष्ट्र 4 मैचों में 3 जीत और 1 ड्रॉ के साथ 21 अंक लेकर पहले नंबर पर है। इस मैच में एक बार फिर बैटिंग में पृथ्वी राज और दीपेश गुप्ता पर सबकी नजरें टिकी हैं जबकि गेंदबाजी में सुमन कुमार और कुमार सत्यम पर नजरें रहेंगी। खास कर सुमन जिन्होंने पिछले मैच में राजस्थान के खिलाफ पहली पारी में दस विकेट चटका कर एक रिकॉर्ड बनाया है।
बिहार अंडर-16 मेंस क्रिकेट टीम इस सत्र में विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर-16 मल्टीडेज क्रिकेट टूर्नामेंट के प्लेट ग्रुप में खेल रहा है। उसका पहला मुकाबला सिक्किम से होगा। यह मैच भुवनेश्वर के विकास क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। प्रीतम राज के नेतृत्व में खेल रही बिहार टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।
नई दिल्ली में चल रहे सीनियर वीमेंस वनडे ट्रॉफी के पूल डी के मुकाबले में बिहार टीम 6 दिसंबर यानी शुक्रवार को हरियाणा से भिड़ेगी। अपने पहले मैच में बिहार हार गया था। इस मैच में बिहार टीम से अच्छे प्रदर्शन की आशा है।
0 Response to "बीसीसीआई घरेलू क्रिकेट में बिहार के कल 6 दिसंबर से 3 मुकाबले होंगे।"
एक टिप्पणी भेजें