राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने पीएमओ रोडमैप लक्ष्य 2 कैपासिटी डेवलपमेंट के तहत संविदा कर्मचारियों के लिए आयोजित किया प्रशिक्षण शिविर
पटना : 02-12-2024
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (क्षे. सं. प्र.), भारत सरकार, पटना के द्वारा पीएमओ रोडमैप लक्ष्य 2 कैपासिटी डेवलपमेंट के तहत कार्यालय के संविदा कर्मचारियों के लिए आयोजित प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन ,उप महानिदेशक, रोशन लाल साहू के द्वारा सोमवार (02.12.2024) को किया गया। यह प्रशिक्षण शिविर एक माह तक राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (क्षे. सं. प्र.), भारत सरकार, पटना में आयोजित किया जाएगा।
इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र कार्य में लगे कर्मियों का क्षमता विकास, संचार कौशल, टीम निर्माण, नेतृत्व विकास, सॉफ्टवेयर दक्षता आदि में निपुण करना है। इससे सर्वे कार्य के लिए प्रशिक्षित, दक्ष लोगों की टीम तैयार होगी और राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय अपने पेशेवर लक्ष्य को प्राप्त करने एवं डाटा के गुणवत्ता में अपेक्षित सुधार करने में सफल होगा। यह प्रशिक्षण तकनीकी रूप से दक्ष लोगो (भा.सां.से. के अधिकारी/व.सां.अधि./प्रशिक्षित एवं विशेषज्ञ व्याख्याता) द्वारा किया जाएगा। इसमे रौशन कुमार चौधरी, उप महानिदेशक, राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, नई दिल्ली भी इस प्रशिक्षण मे अपना योगदान देंगे।
0 Response to "राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने पीएमओ रोडमैप लक्ष्य 2 कैपासिटी डेवलपमेंट के तहत संविदा कर्मचारियों के लिए आयोजित किया प्रशिक्षण शिविर"
एक टिप्पणी भेजें