सामाजिक कार्यकर्ता तारिक़ अनवर द्वारा 25 वाँ मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर सह रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

सामाजिक कार्यकर्ता तारिक़ अनवर द्वारा 25 वाँ मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर सह रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

सारण जिला अंतर्गत मढ़ौरा प्रखण्ड के ओल्हनपुर पंचायत स्थित वुमेन हेल्थ क्लीनिक नयका बाजार में जिले के मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता, वर्ष 2024 के कलाम यूथ लीडरशिप अवॉर्डी व वुमेन हेल्थ क्लीनिक के निर्देशक तारिक़ अनवर ने साल 2024 का 5 वाँ व अब तक कुल 25 वाँ मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर सह रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर  का विधिवत उद्घाटन सारण जद यू जिला अध्यक्ष जनाब अल्ताफ राजू द्वारा किया गया ।  शिविर के आयोजक तारिक़ अनवर ने  शिविर संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि पटना के PMCH और NMCH के अनुभवी चिकित्सकों की टीम द्वारा लगभग 125 लोगों का मुफ्त स्वास्थ्य जांच कर उचित परामर्श देते हुए मुफ्त में दवा भी वितरण किया गया साथ ही पटना के पाल्म व्यू हॉस्पिटल व बल्ड सेंटर के सहयोग से बल्ड डोनेशन कैम्प का भी आयोजन किया गया जिसमें 15 रक्तवीरों ने अपने रक्त का दान मानवता हित में अपना बहुमूल्य योगदान दिया । मुख्य चिकित्सक के रूप में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञा व चिकित्सा पदाधिकारी डॉo बिल्किश जहां, पटना पीएमसीएच के जेनरल फिजिशियन डॉo रोहित निराला, डॉo भगवान साह, पटना एनएमसीएच के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ o शमीम अहमद, हिंद अस्पताल पटना के डायरेक्टर मंसूब आलम , एक्यूप्रेशर थेरेपिस्ट स्पेशलिस्ट डॉo मेराज आलम व  पाल्म व्यू हॉस्पिटल व बल्ड सेंटर के तरफ से मैनेजिंग इंचार्ज शहबाज आलम, इरशाद आलम उर्फ सीबू, शब्बू सलाम की टीम ने अपना सहयोग दिया ।  कैम्पा कोला के एरिया सेल्स एग्जीक्यूटिव जिशान हैदर व छपरा साहेबगंज अपोलो जांच केंद्र रिजवान अहमद ने शिविर के सहयोगी संस्था के रूप में अपना सहयोग दिया ।
रक्तदान करने वालों में सामाजिक कार्यकर्ता अफ़ाक आलम, इरफान अहमद, वरिष्ठ छात्र नेता शेख़ नौशाद, मोo आसिफ इमाम, मो o सारीम अंसारी, अमीर फैसल अंसारी, सुल्तान रजा, हामिद रजा, मेराज आलम, अख्तर अली, डॉo मोo अलाउद्दीन ने रक्तदान दिया. रक्तदान करने वाले सभी रक्तवीरों के हौसला अफजाई के लिए आयोजक द्वारा एक प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया साथ ही समाज से जुड़े कई हस्तियों को इस कार्यक्रम द्वारा सम्मानित भी किया गया 
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौलाना हसनैन साहब, जिला सारण के लोकप्रिय सामाजिक कार्यकर्ता नबी अहमद, डॉ o नौशाद आलम, मुखिया प्रतिनिधि सोहराब कुरैशी,रक्तवीर मोo शारिक अनवर (शिक्षक), तनवीर आलम, सारण टॉयज के एमडी परवेज़ आलम, जुगनू साहब, शादाब अली, रशीद अली, फैसल , क़ैसर परवेज़ , नगरा ऑक्सफ़ोर्ड डिजिटल लाइब्रेरी के एमडी जुनैद अंसारी, फखरे आलम, नक़ीब अख्तर, अली अहमद शिक्षक युनुस अंसारी, मोईन अंसारी सहित दर्जनों सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता, व ग्रामीण मौजूद मौजूद थे

0 Response to "सामाजिक कार्यकर्ता तारिक़ अनवर द्वारा 25 वाँ मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर सह रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article