*अवैध खनन के विरुद्ध अभियान*विगत रात्रि में दिनांक 07.12.24 को नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) ,पटना तथा खनन निदेशक, पटना के नेतृत्व में खान एवं भूतत्व विभाग एवं जिला प्रशासन, पटना की संयुक्त कार्रवाई में अवैध खनन एवं ओवरलोडेड वाहनों के विरुद्ध जांच एवं आवश्यक कार्रवाई की गयी।

*अवैध खनन के विरुद्ध अभियान*विगत रात्रि में दिनांक 07.12.24 को नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) ,पटना तथा खनन निदेशक, पटना के नेतृत्व में खान एवं भूतत्व विभाग एवं जिला प्रशासन, पटना की संयुक्त कार्रवाई में अवैध खनन एवं ओवरलोडेड वाहनों के विरुद्ध जांच एवं आवश्यक कार्रवाई की गयी।

जिला पदाधिकारी, पटना के निदेश के आलोक में पुलिस अधीक्षक पटना, पश्चिम के अध्यक्षता में पुलिस उपाधीक्षक दानापुर-1, पुलिस उपाधीक्षक दानापुर-2, थानाध्यक्ष खगौल, थानाध्यक्ष नेउरा, थानाध्यक्ष शाहपुर, थानाध्यक्ष बिहटा, खान निरीक्षक पटना एवं खनिज विकास पदाधिकारी, पटना तथा थाना पुलिस बल एवं जिला खनन कार्यालय, पटना में उपलब्ध पुलिस बल के द्वारा अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के रोक थाम हेतु निदेशक, खान एवं भूतत्व विभाग, बिहार, पटना के मार्गदर्शन में आज दिनांक-07.12.2024 के रात्रि में शिवाला मोड़ शाहपुर, बिहटा- सरमेरा रोड, बिहटा-रानीतलाब रोड में संयुक्त छापेमारी / निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में 161 ट्रक एवं 06 ट्रैक्टरों कुल 167 वाहनों की जाँच की गयी, जिसमें बिहटा थाना क्षेत्रान्तर्गत 03 वाहनों को जप्त कर अग्रेतर कार्रवाई किये जाने तक थाना परिसर बिहटा में सुरक्षार्थ रखा गया, जिसकी विवरणी निम्नांकित है :-
क्र०

वाहन निबंधन संख्या एवं प्रकार

लघु खनिज का नाम

परिवहन चालान की वैचता

अभियुक्ति

BR01GC-2140

BR09R4621

पीला बालू

पीला बालू
परिवहन चालान की वैधता समाप्त

गीला बालू परिवहन

करते हुए।

07 Dec, 2024/ 07:00 PM

वाहन चालक के द्वारा वाहन से संबंधित कोई

BR56G-3332

पीला बालू

07 Dec, 2024/07:00 PM TO 07 Dec, 2024/07:00 PM

भी कागजात उपलब्ध

नहीं कराया गया।
2. इसी क्रम में नेउरा थाना क्षेत्रान्तर्गत गिट्टी लदा वाहन निबंधन संख्या-BR01GM2756 को जाँच की गयी, जाँचोरान्त पाया की परिवहन चालान की अवधि समाप्त हो चुकी थी, जिसे जप्त कर अग्रेतर कार्रवाई किये जाने तक नेउरा थाना परिसर में सुरक्षार्थ रखा गया है। शेष वाहनों के परिवहन चालान की सत्यता की जाँच हेतु वाहन चालकों द्वारा प्रस्तुत ई-परिवहन चालान की जाँच खान एवं भूतत्व विभाग के चालान पोर्टल (https://khanansoft.bihar.gov.in) पर की गयी, जाँचोपरान्त सभी परिवहन चालान वैध चालान एवं निर्धारित मानक क्षमता के अनुरूप परिवहन करता पाया गया।

0 Response to "*अवैध खनन के विरुद्ध अभियान*विगत रात्रि में दिनांक 07.12.24 को नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) ,पटना तथा खनन निदेशक, पटना के नेतृत्व में खान एवं भूतत्व विभाग एवं जिला प्रशासन, पटना की संयुक्त कार्रवाई में अवैध खनन एवं ओवरलोडेड वाहनों के विरुद्ध जांच एवं आवश्यक कार्रवाई की गयी।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article