Ranji Trophy : पंजाब ने बिहार को पारी से हराया

Ranji Trophy : पंजाब ने बिहार को पारी से हराया


पटना, 15 नवंबर। रणजी ट्रॉफी में पंजाब ने बिहार को पारी व 67 रन से हराया। बिहार ने अपनी पहली पारी में 135 और दूसरी पारी में मात्र 98 रन बनाये। पंजाब ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 300 रन बनाये।

रणजी ट्रॉफी इस वर्ष दो चरण में खेला जा रहा है। ग्रुप सी में खेल रही बिहार टीम को पांच मैचों में से चार में हार मिली है जिसमें 3 मैचों में पारी की हार। बंगाल के खिलाफ मुकाबला नहीं खेला जा सका। बिहार के पास अभी 1 अंक है। रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण के मुकाबले 23 जनवरी से शुरू होंगे। दूसरे चरण में बिहार अपना पहला मैच यूपी से अपने घर में खेलेगा जबकि दूसरा मैच और इस सत्र का अंतिम मैच 30 जनवरी से मेजबान केरल से खेलेगा।

मोहाली के आईएस बिंद्रा क्रिकेट एकेडमी में खेले गए मुकाबले में पंजाब ने खेल के तीसरे दिन 15 नवंबर यानी शुक्रवार को दूसरे दिन के 8 विकेट पर 262 रन से आगे खेलना शुरू किया और 38 रन जोड़ कर उसके दोनों बल्लेबाज आउट हो गए यानी 84.1 ओवर में 300 रन पर पंजाब की पारी सिमट गई।


पंजाब की ओर से पहली पारी में जसकरणवीर सिंह पॉल ने 65, अनमोलप्रीत सिंह ने 30, पुखराज मन्नान ने 33, सलील अरोड़ा ने 64, सववीर सिंह ने 47, गूरनूर सिंह ने 34 रन बनाये।

बिहार की ओर से कप्तान वीर प्रताप सिंह ने 42 रन देकर 2, साकिब हुसैन ने 114 रन देकर 4, शब्बीर खान ने 39 रन देकर 1, सकीबुल गनी ने 44 रन देकर 1 और हिमांशु सिंह ने 42 रन देकर 2 विकेट चटकाये।


बिहार की दूसरी पारी में भी बिहार के बैटरों ने हाथ खड़े कर दिये। पीयूष कुमार सिंह, विपिन सौरभ और साकिब हुसैन ने दोहरे अंक में प्रवेश किया और किसी तरह स्कोर सभी विकेट खोकर 28.4 ओवर में 98 रन तक पहुंचा।

बिहार की विपिन सौरभ ने 33,पीयूष कुमार सिंह ने 24,सरमन निगरोध ने 9, सकीबुल गणि ने 5, वीर प्रताप सिंह ने नाबाद 9,साकिब हुसैन ने 16 रन बनाये।

वैभव सूर्यवंशी, आयुष लोहरुका, बाबुल कुमार,हिमांशु सिंह, शब्बीर खान का खाता नहीं खुला।

पंजाब की ओर गूरनुर बरार ने 14 रन देकर 5, बलतेज सिंह ने 44 रन देकर 4, सुखदीप बाजवा ने 36 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

0 Response to "Ranji Trophy : पंजाब ने बिहार को पारी से हराया"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article