रजनीश कुमार सिंह, आयुक्त उत्पाद-सह - निबंधन महानिरीक्षक, बिहार द्वारा लकड़ी नवीगंज (सीवान) प्रखण्ड के लकड़ी गाँव का भ्रमण किया गया

रजनीश कुमार सिंह, आयुक्त उत्पाद-सह - निबंधन महानिरीक्षक, बिहार द्वारा लकड़ी नवीगंज (सीवान) प्रखण्ड के लकड़ी गाँव का भ्रमण किया गया

आज दिनांक-16.11.2024 को रजनीश कुमार सिंह, आयुक्त उत्पाद-सह - निबंधन महानिरीक्षक, बिहार द्वारा लकड़ी नवीगंज (सीवान) प्रखण्ड के लकड़ी गाँव का भ्रमण किया गया। आयुक्त उत्पाद द्वारा वहाँ चलाये जा रहे तलाशी अभियान की समीक्षा की गयी तथा मृतक एवं बीमार व्यक्तियों के परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों से जानकारी एकत्रित की गई। इसके पूर्व मुख्यालय से उपायुक्त मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम वहाँ भेजी गयी थी, जो कल दिन से वहाँ कैम्प कर रही है एवं स्थानीय पुलिस के सहयोग से लगातार छापामारी आयोजित करा रही है। उपायुक्त मद्यनिषेध, सारण द्वारा भी स्थल पर कैम्प किया जा रहा है। मद्यनिषेध की टीम एवं जिला पुलिस बल के संयुक्त दल द्वारा अभी तक 11 (ग्यारह) संदिग्ध व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गयी है एवं छान-बीन की जा रही है। जल्द ही असली दोषी पकड़ लिये जायेंगे। मौके पर उपस्थित अपर समाहर्त्ता, सीवान, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, महाराजगंज, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी को निदेश दिया गया कि तलाशी अभियान के साथ-साथ इस क्षेत्र में जागरूकता अभियान भी चलाये जाने की आवश्यकता है, जिसके तहत जीविका दीदीओं एवं पंचायत के वार्ड सदस्यों का सक्रिय सहयोग लिया जाय। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में आसूचना संग्रहण करने के लिए जन भागीदारी को मजबूत किया जाय। स्थानीय लोगों को विश्वास में लेकर ऐसी किसी भी अप्रिय घटना होने से भविष्य में उसे रोका जाय। अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं प्राप्त हुई है, जिससे मृत्यु के कारणों का सही पता नहीं लग पाया है लेकिन जो सूचनाएँ अभी तक प्राप्त हुई है, उनके आधार पर अग्रेत्तर कार्य योजना बनाकर कार्य किया जा रहा है।

आयुक्त उत्पाद द्वारा बताया गया कि अभियान में गति लाने के लिए तत्काल मुख्यालय से 2 (दो) मद्यनिषेध निरीक्षकों की प्रतिनियुक्ति सीवान जिले में की जा रही है। श्री अंकेश राज गौड़, निरीक्षक मद्यनिषेध, सीवान को पद से हटा दिया गया है। उपायुक्त मद्यनिषेध, सारण को सीवान जिले पर विशेष नजर रखने का निदेश दिया गया तथा सारण, सीवान एवं गोपालगंज जिले में एकीकृत विशेष अभियान चलाने का निदेश दिया गया।

0 Response to "रजनीश कुमार सिंह, आयुक्त उत्पाद-सह - निबंधन महानिरीक्षक, बिहार द्वारा लकड़ी नवीगंज (सीवान) प्रखण्ड के लकड़ी गाँव का भ्रमण किया गया"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article