ट्रॉफी गौरव यात्रा का स्पोर्ट्स कंपलेक्स सिकंदरपुर में हुआ भव्य स्वागत
*डीएम और एसएसपी ने ट्रॉफी गौरव यात्रा का किया स्वागत*
खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, बिहार एवं हॉकी इंडिया के द्वारा 11 नवंबर से 20 नवंबर 2024 तक राजगीर में आयोजित होने वाली *एशियन चैंपियन ट्रॉफी (महिला वर्ग) 2024* हॉकी टूर्नामेंट के विजेता को दी जाने वाले ट्रॉफी की *गौरव यात्रा* का स्वागत जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर एवं वरीय पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरपुर के द्वारा किया गया।
सिकंदरपुर स्पोर्ट्स कंपलेक्स में *ट्रॉफी गौरव यात्रा का स्वागत सह सम्मान कार्यक्रम* में जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा ट्रॉफी को उठा कर अपने में ऐतिहासिक धरोहर समेटे मुजफ्फरपुर की पावन धरती पर स्वागत/ सम्मान किया गया।
इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी श्री मिथिलेश कुमार सिंह ने बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा प्रदत्त हॉकी का प्रतीक *छोटा हॉकी स्टीक *एवं एशियन हॉकी चैंपियन ट्रॉफी का *मस्कट* *गुड़िया* को जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, एसडीओ पश्चिमी, सहायक समाहर्ता एवं , जिलास्तरीय अधिकारियों को दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गीत से हुआ।
मंगलमय दिन आवल हे, पाहुनी घर आवै। इस अवसर पर बालिकाओं द्वारा गीत-नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम को आकर्षक बना दिया गया।
जिला खेल पदाधिकारी ने सभी अतिथियों को पौधा का गमला भेंट कर स्वागत किया। उन्होंने स्वागत भाषण देते हुए ट्रॉफी गौरव यात्रा के मुजफ्फरपुर आगमन को ऐतिहासिक पल बताते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों एवं टॉफी टीम को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री बिहार की परिकल्पना के अनुरूप बिहार में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों के विकास हेतु कार्य किये जा रहे हैं। बिहार में अलग से खेल विभाग का गठन किया गया है तथा संचालित सुविधाओं का लाभ लेते हुए बिहार के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विजय का परचम लहरा रहे हैं। मुजफ्फरपुर जिला के भी कई खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय पहचान कायम कर बिहार का मान बढ़ाया है तथा सरकारी नौकरी प्राप्त किया है। बिहार में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेल का आयोजन होना गौरव की बात है। इससे बिहार के खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
एशिया कप महिला हॉकी टूर्नामेंट का कार्यक्रम इस प्रकार से है-
टूर्नामेंट में 11 नवंबर को 3:00 बजे अपराह्न से जापान बनाम साउथ कोरिया, 5:15 बजे अपराह्न से चीन बनाम थाईलैंड, 7:30 बजे अपराह्न से भारत बनाम मलेशिया के बीच मैच खेला जाएगा।
12 नवंबर को 3:00 बजे अपराह्न से थाईलैंड बनाम जापान, 5:15 बजे अपराह्न से चीन बनाम मलेशिया, 7:30 बजे अपराह्न से भारत बनाम साउथ कोरिया मैच खेला जाएगा।
14 नवंबर को 3:00 बजे अपराह्न से साउथ कोरिया बनाम मलेशिया, 5:15 बजे अपराह्न से जापान बनाम थाईलैंड, 7:30 बजे अपराह्न से भारत बनाम चीन मैच खेला जाएगा।
16 नवंबर को 3:00 बजे अपराह्न से थाईलैंड बनाम जापान, 5:15 बजे अपराह्न से चीन बनाम मलेशिया, 7:30 बजे अपराह्न से भारत बनाम साउथ कोरिया मैच खेला जाएगा।
17 नवंबर को 3:00 बजे अपराह्न से मलेशिया बनाम थाईलैंड, 5:15 बजे अपराह्न से चीन बनाम साउथ कोरिया, 7:30 बजे अपराह्न से जापान बनाम भारत, मैच खेला जाएगा।
19 नवंबर को 3:00 बजे अपराह्न से 5 वां/6ठा स्थान के लिए प्रतियोगिता, 5:15 बजे अपराह्न से पहला सेमीफाइनल, 7:30 बजे अपराह्न से दूसरा सेमीफाइनल।मैच खेला जाएगा।
20 नवंबर को 5:00 बजे अपराह्न से 3रा/4था स्थान प्रतियोगिता तथा फाइनल मैच 7:30 बजे अपराह्न से खेला जाएगा।
0 Response to "ट्रॉफी गौरव यात्रा का स्पोर्ट्स कंपलेक्स सिकंदरपुर में हुआ भव्य स्वागत"
एक टिप्पणी भेजें