श्री ए. के. पाठक, सचिव, भारत निर्वाचन आयोग की अध्यक्षता में आयोग की त्रि-सदस्यीय टीम पटना जिला के तीन-दिवसीय दौरे पर है
1. श्री ए. के. पाठक, सचिव, भारत निर्वाचन आयोग की अध्यक्षता में आयोग की त्रि-सदस्यीय टीम पटना जिला के तीन-दिवसीय दौरे पर है। टीम दिनांक 01.01.2025 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा कर रही है। सदस्यों द्वारा मतदान केंद्रों का भ्रमण कर प्रपत्रों के निष्पादन की प्रक्रिया की जांच की जा रही है।
2. दल के अन्य दो सदस्य श्री कनिष्क कुमार अवर सचिव, भारत निर्वाचन आयोग तथा श्री अभिषेक सिंह, प्रशाखा पदाधिकारी, भारत निर्वाचन आयोग हैं।
3. सचिव द्वारा आज अवर सचिव के साथ 183-कुम्हरार एवं 188-फुलवारी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों क्रमशः विशिष्ट पदाधिकारी, अनुभाजन तथा अपर जिला दंडाधिकारी, आपूर्ति के कार्यालयों का भ्रमण किया गया। बीएलओ से प्रपत्रों के निष्पादन सम्बन्धी प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की गयी। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अवधि में प्राप्त फॉर्म 6, 7 और 8 की जांच की गयी।
4. आयोग के प्रशाखा पदाधिकारी द्वारा कुम्हरार तथा बाँकीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों का भ्रमण करते हुए मतदाताओं से बी एल ओ द्वारा किये गए हाउस टू हाउस वेरिफिकेशन और उनके द्वारा किये जा रहे प्रपत्रों के संग्रहण की जानकारी प्राप्त की गयीI
5. कल दिनांक 28.11.2024 को सचिव की अध्यक्षता में आयोग की त्रि-सदस्यीय टीम द्वारा 182- बाँकीपुर, 183-कुम्हरार और 188-फुलवारी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों तथा सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय सभागार में समीक्षात्मक बैठक की गयी थी। बैठक में उपस्थित उप विकास आयुक्त, पटना द्वारा आयोग के सचिव एवं सदस्यों को दिनांक 01.01.2025 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के दौरान किए गए कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया था। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना की अध्यक्षता में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पटना जिला अध्यक्षों/सचिवों/प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया था। मीडिया के हरेक माध्यम से अर्हता-प्राप्त सभी व्यक्तियों से निर्वाचक सूची में अपना नाम जुड़वाने का आह्वान किया गया है। महिला मतदाताओं तथा नए निर्वाचकों विशेषकर युवा मतदाताओं (18-19 वर्ष) के पंजीकरण पर फोकस करते हुए शैक्षणिक संस्थानों में कैम्प आयोजित किया गया था। फोटो निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, 2025 कार्यक्रम अन्तर्गत 02, 03, 16, 17, 23 एवं 24 नवम्बर, 2024 को 10 बजे पूर्वाह्न से 4 बजे अपराह्न तक सभी मतदान-केन्द्रों पर विशेष अभियान दिवस का आयोजन किया गया था। Voter Helpline App, voters.eci.gov.in तथा 1950 का भी वृहत प्रचार प्रसार किया गया है। सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों (ईआरओ) तथा सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों (एईआरओ) द्वारा फोकस्ड एवं टार्गेटेड ढंग से कार्य किया जा रहा है। पदाधिकारियों द्वारा आयोग के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन किया जा रहा है। आयोग की टीम द्वारा कल गुरुवार को 182-बाँकीपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का भी भ्रमण किया गया था और विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अवधि में प्राप्त फॉर्म 6, 7 और 8 की जांच की गयी थी। साथ ही संबधित बीएलओ से प्रपत्रों के निष्पादन सम्बन्धी प्रक्रिया की जानकारी भी प्राप्त की गयी थी।
6. विदित हो कि निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण कार्य का द्वितीय चरण (पुनरीक्षण कार्यकलाप) दिनांक 29 अक्टूबर, 2024 (मंगलवार) से प्रारंभ हुआ जो 06 जनवरी, 2025 (सोमवार) तक चलेगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार समेकित प्रारूप निर्वाचक नामावली का प्रकाशन दिनांक 29 अक्टूबर, 2024 (मंगलवार) को किया गया है। दिनांक 29 अक्टूबर, 2024 (मंगलवार) से 28 नवम्बर, 2024 (वृहस्पतिवार) तक दावों और आपत्तियों को दाखिल करने की अवधि थी । इस दौरान नवम्बर माह में छः शनिवार एवं रविवार को बूथ्स पर विशेष अभियान दिवस का आयोजन किया गया। दिनांक 24 दिसम्बर, 2024 (मंगलवार) तक दावों एवं आपत्तियों का निपटान किया जाएगा। दिनांक 01 जनवरी, 2025 (बुधवार) तक दुरूस्तता संबंधी मानदंडों की जाँच करना और अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग की अनुमति लेना है तथा डाटाबेस का अद्यतनीकरण और अनुपूरकों का मुद्रण किया जाना है। दिनांक 06 जनवरी, 2025 (सोमवार) को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन होगा।
0 Response to "श्री ए. के. पाठक, सचिव, भारत निर्वाचन आयोग की अध्यक्षता में आयोग की त्रि-सदस्यीय टीम पटना जिला के तीन-दिवसीय दौरे पर है"
एक टिप्पणी भेजें