सचिव ने निर्माणाधीन भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद स्मृति स्मारक पार्क का किया निरीक्षण
पटना, 9 नवंबर 2024:- भवन निर्माण विभाग, बिहार के सचिव श्री कुमार रवि ने आज
शनिवार को नेहरू पथ स्थित निर्माणाधीन भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद स्मृति स्मारक पार्क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सचिव ने कार्यों की विस्तृत जानकरी ली और इसको लेकर समुचित निदेश दिया। इस क्रम में उन्होंने कहा कि भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती (11 नवंबर) पर इस पार्क का लोकार्पण किया जाना है और लोकार्पण से संबंधित सारी तैयारियाँ लगभग पूरी कर ली गयी है।
माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पार्क के शिलापट्ट पर भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद के देश की आजादी एवं उनके व्यक्तित्व के बारे में अंकित कराएं जाएंगे। शिक्षा के क्षेत्र में भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद का काफी योगदान रहा है। पार्क में आने वालें लोग यहाँ आकर देश के आजादी में उनका योगदान तथा व्यक्तित्व और कृतित्व के बारे में लोग जान सकेंगे ।
इसके पश्चात सचिव द्वारा पार्क के पीछे के रास्ते को ठीक कराने तथा संबंधित अधिकारियों को साफ सफाई की समुचित व्यवस्था कराने का निदेश दिया गया ।
इस अवसर पर श्री डॉ चन्द्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी, पटना, श्री आशुतोष द्विवेदी, संयुक्त सचिव, भवन निर्माण विभाग एवं विभाग के पदाधिकारियों एवं अभियंतागण उपस्थित थे।
0 Response to "सचिव ने निर्माणाधीन भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद स्मृति स्मारक पार्क का किया निरीक्षण"
एक टिप्पणी भेजें