शहर के स्ट्रीट लाइट का किया जायेगा ऑटोमेशन
*पटना स्मार्ट सिटी की 33वीं निदेशक मंडल की हुई बैठक, कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए*
पटना
दिनांक - 13/11/2024
पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की 33 वीं निदेशक मंडल की बैठक आज नगर विकास एवं आवास विभाग में सम्पन्न हुई। पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अध्यक्ष-सह सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग श्री अभय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस बैठक में पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री अनिमेष कुमार पराशर , महापौर पटना सीता साहू , एवं पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड बोर्ड के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
*पटना स्मार्ट सिटी की इन योजनाओं को मिली मंजूरी*
*शहर के स्ट्रीट लाइट का किया जायेगा ऑटोमेशन*
*इंटीग्रेटेड कमांड एंड कण्ट्रोल सेंटर से किया जायेगा इंटेग्रटे।*
पटना स्मार्ट सिटी की बोर्ड की बैठक में ये निर्णय लिया गया की पटना नगर निगम क्षेत्र के सभी हाई मास्ट लाइट और स्ट्रीट लाइट का ऑटोमेशन किया जाएगा एवं को ICCC से इंटेग्रटे किया जायेगा ।ग़ौरतलब है की स्ट्रीट लाइट के मैन्युअल संचालन में बिजली बिल एवं मानव संसाधन प्रबंधन पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है जिससे इसके रख रखाव का खर्चा ज्यादा होता है। स्ट्रीट लाइट ke ऑटोमेशन एवं इसका ICCC से इंटीग्रेट होने से रख रखाव के खर्चे में कमी आएगी और एवं इसका बेहतर प्रबंधन हो होगा।
*मल्टी मोडल हब को G+5 भवन बनाने के लिए की जाएगी समीक्षा*
पटना स्मार्ट सिटी के तहत जीपीओ गोलंबर के पास बन रहे मल्टी मॉडल हब को G+5 भवन बनाने के लिए की जाएगी जाँच ।बता दें की माननीय मुख्यमंत्री बिहार श्री नितीश कुमार द्वारा निर्माण कार्य के निरिक्षण के दौरान मल्टी मोडल हब को G + 5 भवन बनाने की बात कही गयी। माननीय मुख्यमंत्री बिहार श्री नितीश कुमार के आदेश के आलोक में बोर्ड की बैठक में इस एजेंडा पर चर्चा हुई निर्णय हुआ कि यदि बन रहे G+3 भवन की क्षमता दो अतिरिक्त माले के भार के अनुकूल है या नहीं इसकी स्ट्रक्चरल स्टेबिलिटी जाँच करा कर अगले बोर्ड की बैठक इसे फिर से प्रस्तावित करने की बात कही गई।बता दें की मल्टी मॉडल हब में वाहन की पार्किंग के अलावा यहां कई और सुविधाएं उपलब्ध होंगी. जैसे ई-चार्जिंग पॉइंट, कैफेटेरिया, एटीएम कियोस्क, टिकट काउंटर, वेटिंग एरिया इत्यादि।
*एलसीटी घाट से कुर्जी मोड़ तक होगा नो वेंडिंग जोन*
*बनाया जाएगा वॉकिंग ट्रैक*
पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा रिवर फ्रंट डेवलपमेंट परियोजना अन्तर्गत गंगा पथ का विकास किया जा रहा। इस परियोजना के तहत गंगा पथ का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है जिसमें प्लांटर बेड एवं पौधारोपण के साथ विभिन्न प्रकार के लाइट्स लगाये जा रहे हैं ।एलसीटी घाट से कुर्जी मोड़ तक होगा नो वेंडिंग जोन और बनेगा वॉकिंग ट्रैक वॉकिंग ट्रैक एवं अन्य कार्य अब पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा किया जायेगा। इन कार्यों में शामिल होगा पौधारोपण साथ ही इसका रखरखाव, आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था एवं अन्य सुविधा ।
*शहर में लगेंगे एल ई डी स्क्रीन*
आज बोर्ड की बैठक में ये निर्णय लिया गया कि पटना के महत्वपूर्ण स्थानों पर लगाया जायेगा एलईडी स्क्रीन । स्क्रीन पर प्रसारित की जाएगी जन जागरूकता से जुड़ी सूचनाएँ । बोर्ड द्वारा उचित जगह चिन्हित करने एवं आगे की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही गई है।
*सेल्फ सस्टेनेबल बनेगा पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड*
33 वीं बोर्ड बैठक में बोर्ड द्वारा पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड को सेल्फ सस्टेनेबल बनाने को लेकर चर्चा हुई। बोर्ड ने निर्णय लिया कि उन सभी परियोजनाओं का रेवन्यू मॉडल तैयार किया जाये जिससे भविष्य में पटना स्मार्ट सिटी सेल्फ सस्टेनेबल बन सके एवं इसके लिए एक्सपर्ट एजेंसी / कंसलटेंट को भी नियुक्त किया जाये।
0 Response to "शहर के स्ट्रीट लाइट का किया जायेगा ऑटोमेशन"
एक टिप्पणी भेजें