सम्मानित हुए समाजसेवी अरुण कुमार - डॉ सच्चिदानंद सिन्हा को भारत रत्न देने की हुई मांग
जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 13 नवम्बर ::
पटना के लब्ध प्रतिष्ठित समाजसेवी अरुण कुमार को अंतरराष्ट्रीय कायस्थ वाहिनी द्वारा रविवार को पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
उक्त सम्मान समारोह का आयोजन डॉ सच्चिदानंद सिन्हा की जयंती के अवसर पर पटना के शेखपुरा मोड़ स्थित विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में किया गया था। समाजसेवी अरुण कुमार को अंतरराष्ट्रीय कायस्थ वाहिनी के अध्यक्ष अभिजीत सिन्हा और अधिवक्ता सुनील कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया।
कार्यक्रम में विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक डॉ राजेश शर्मा, डॉ मनीष आनन्द, सुनील कुमार सिन्हा, सन्नी सिन्हा, अनुराग वर्मा, अभिजीत सिन्हा, अरुण कुमार, कौशल वर्मा एवं चित्रांश परिवार के सदस्यगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम में सभी लोगों ने एकमत के साथ सरकार से मांग किया है कि डॉ सच्चिदानंद सिन्हा को भारत रत्न दिया जाय।
-------------
0 Response to "सम्मानित हुए समाजसेवी अरुण कुमार - डॉ सच्चिदानंद सिन्हा को भारत रत्न देने की हुई मांग"
एक टिप्पणी भेजें