छठ पूजा में आई लव चकाचक पटना के साथ सेल्फी ले सकेंगे पटनावासी, घाटों पर सेल्फी प्वाइंट तैयार
*छठ पूजा में आई लव चकाचक पटना के साथ सेल्फी ले सकेंगे पटनावासी, घाटों पर सेल्फी प्वाइंट तैयार*
*फूल एवं रंगीन लाइटों से जगमग हो रहे गंगा घाटों के स्वच्छता द्वार*
पटना- 5 नवंबर 2024
पटना नगर निगम द्वारा कार्तिक छठ के लिए एक तरफ जहां घाटों का निर्माण, बैरिकेडिंग, संपर्क पथ निर्माण सहित सफाई एवं सजावट का कार्य किया जा चुका है। इसके साथ ही *पहली बार सभी घाटों पर प्रवेश के लिए स्वच्छता द्वार का भी निर्माण कराया गया।* आकर्षक फुल, लाइटिंग एवं *विशेष सजावट के साथ घाटों पर स्वच्छता के महापर्व की सेल्फी प्वाइंट तैयार की गई है। जहां आम जन को सूखे एवं गीले कचरे के लिए इस्तेमाल होने वाले डस्टबिन की जानकारी आकर्षक* रूप से दी जा रही।
*आई लव चकाचक पटना के साथ ले सकेंगे सेल्फी*
पटना नगर निगम द्वारा घाटों पर विशेष सेल्फी प्वाइंट भी तैयार किया गया है जिसमें *आई लव चकाचक पटना लिखा हुआ है आमजन छठ महापर्व के अवसर पर सेल्फी लेकर भी इस पल को यादगार बना सकते हैं।* यह प्रयोग पहली बार गंगा घाटों पर किया जा रहा है।
*दीघा पाटी पुल से कंगन घाट तक नजर आएगा स्वच्छता द्वार*
*दीघा पाटीपुल घाट,मीनार घाट,93 घाट,88 घाट,83 नम्बर घाट,कलेक्ट्रियट घाट, महेंद्रू घाट, काली घाट,NIT घाट, लॉ कॉलेज,गाय घाट,भद्र घाट, कंगन घाट* सहित अन्य घाटों पर स्वच्छता द्वार एवं सेल्फी प्वाइंट तैयार किया गया है।
*स्वच्छता के संदेश से जगमग हुआ पाटीपुल घाट*
पटना नगर निगम द्वारा लगातार चल रहे दीपोत्सव के पांचवे दिन दीघा पाटीपुल घाट पर स्वच्छता की अलख जलाई गई। रंगोली एवं जगमग दिए की रौशनी के बीच शहरवासियों से शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने की अपील की गई। हजारों की संख्या में लोग घाटों पर उपस्थित रहे।
0 Response to "छठ पूजा में आई लव चकाचक पटना के साथ सेल्फी ले सकेंगे पटनावासी, घाटों पर सेल्फी प्वाइंट तैयार"
एक टिप्पणी भेजें