अतिक्रमण मुक्त कराया गया पटना नगर निगम का स्थल

अतिक्रमण मुक्त कराया गया पटना नगर निगम का स्थल

*पटना नगर निगम द्वारा निरंतर चलाया जा रहा शहर को अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए अभियान*

पटना - 15 नवंबर  2024

पटना नगर निगम द्वारा अतिक्रमण कार्यों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए पटना नगर निगम क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराया गया गौरतलब है कि निरंतर अभियान चलाकर पटना नगर निगम द्वारा शहर को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है। *गुरुवार को कंकड़बाग अंचल स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में नगर निगम के स्वामित्व वाली जमीन पर अतिक्रमण की सूचना प्राप्त हुई थी जहां नगर निगम की टीम ने पहुंचकर कार्रवाई की इसके विरोध अतिक्रमण कार्यों द्वारा मारपीट की घटना भी हुई थी* परंतु इससे प्रभावित न होकर *पटना नगर निगम के कर्मियों ने न सिर्फ अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कराई बल्कि पटना नगर निगम की स्वामित्व वाले स्थल को भी अतिक्रमण मुक्त करवाया है।
पटना नगर निगम द्वारा लगातार यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि ऐसे स्थल जो कि नगर निगम के स्वामित्व वाले हैं उन पर किसी भी प्रकार के अतिक्रमण न हो ऐसा पाया जाता है तो उसे किसी भी स्थिति में बर्दास्त नहीं किया जाएगा।

*प्रतिदिन हटाया जा रहा विभिन्न इलाकों से अतिक्रमण*
इसके साथ ही पटना नगर निगम द्वारा *सड़क पर विशेषकर ब्लैक टॉप पर अतिक्रमण करने वालों को जुर्माने के साथ सामग्री जब्त करने का निर्देश दिया गया है।* गौरतलब है कि पटना नगर निगम क्षेत्रन्तर्गत कई अतिमहत्वपूर्ण स्थल है। जहाँ प्रतिदिन आम-नागरिकों का आवागमन रहता है। इस दौरान सड़कों पर अतिक्रमण रहने के कारण जाम की समस्या उत्पन्न होती है। पटना नगर निगम द्वारा प्रतिदिन रूटवार कार्रवाई की जा रही है।

0 Response to "अतिक्रमण मुक्त कराया गया पटना नगर निगम का स्थल"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article